ब्रेअकप स्टेटस हिंदी में जो आपको तनहाई से बचाएंगे
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.
रात खामोश सी चुपचाप हैं, शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलती हो मेरे साथ? उसने भी हँसके कहा, दूसरा कौन है तेरे साथ.
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं, जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.
जो भी आता है, एक नयी चोट देकर, चला जाता है. माना मजबूत हूं मैं, लेकिन, पत्थर तो नहीं !
तुम लाख दुआ करलो, मुझसे दूर जाने की. मेरी दुआ भी उसी खुदा से है, तुझे करीब लाने की.
उसका वादा भी अजीब था, कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे, मैंने भी ये नहीं पूछा की, मोहब्बत के साथ, या यादों के साथ.
बेपनाह मोहब्बत का आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
उदास कर देती है हर रोज ये शाम, ऐसा लगता है, जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.
क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल हो, कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं.
कहते है की बिना मेहनत किये, कुछ पा नहीं सकते, ना जाने गम पाने के लिए, कौन सी मेहनत कर ली मैंने.
पूछा किसी ने की, याद आती है उसकी, मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ.
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती है, कभी उसी ने कहाँ था, तुम जैसे भी हो, मेरे हो.
मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है, लेकिन बीता हुआ कल, फिर से रुला देता है.
मुझे सिर्फ इतना बता दो. इंतजार करू तुम्हारा या, बदल जाऊ तुम्हारी तरह.
गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह, ना मुझे फुरसत मिली, ना तुझे खयाल आया.
कुछ अजीब है ये दुनिया.
यहाँ झुट से नहीं, सच बोलने से रिश्ते टुट जाते है.
बड़ा अजीब सा सफर है, जिसके लिए लिखू, वही बेखबर है.
Learn more