अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी सैड और अकेलापन महसूस कर रहें हैं तो अलोन स्टेटस हिंदी में की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है.
हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का, कभी दावा किया था जिसने.
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
जो लोग अंदर से मर जाते हैं, वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें, मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.
टूट कर चाहा था तुम्हे
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.
तेरे होने तक मैं कुछ ना था तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं ! वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.
तेरे बिना जीना मुश्किल है
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
अहसास बदल जाते हैबस और कुछ नहीं,वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.
भरोसा जितना कीमती होता है धोका उतना ही महँगा हो जाता है.