Love Status in Hindi | 1100+ लव स्टेटस हिंदी में
अपनी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी से प्यार करता है लेकिन जब किसी को किसी से सच्चा प्यार हो जाता है तो ये दुनिया झूठी लगने लगती हैं. प्यार नाम है एक खूबसूरत एहसास का, एक ऐसे खुशनुमा अनुभव है कि सच्ची मोहब्बत सिर्फ़ एक बार ही होती है और सिर्फ़ एक इंसान से ही होती है. अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो और प्यार का इज़हार करनेसे डरते हो तो यह लव स्टेटस Love Status in Hindi आपके लिए है.
Love Status in Hindi
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा,
क्योंकि तेरी इसी मुस्कान मे मेरी जान बसी है.
जुदा होने की बात हमसे मत किजिये,
जुदा होकर तो कभी जी न पाएंगे,
अरे आप तो शायद जी लेंगे हमारे बिन,
मगर हम तो आपके बिना मर ही जायेंगे.
किसी का साथ यह सोचकर मत छोडिए की,
उसके पास कुछ नही है आपको देने के लिए,
बस यह सोचकर उसका साथ निभाए की,
उसके पास कुछ नही है आपके सिवा खोने के लिए.
अजनबी शहर के अजनबी रास्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे,
मैं बहुत दूर तक युही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे.
नजरे मिली तो प्यार हो जाता है,
पलके उठी तो इजहार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मे,
की कोई अंजान भी हमारी
जिंदगी का हकदार बन जाता है.
किसी शायर ने क्या खुब कहा है,
वो आती है रोज़ मेरे क़बर पर,
अपने हमसफ़र के साथ कौन कहता है,
की दफनाने के बाद जलाया नही जाता.
किसी की चाहत मे इतना पागल ना हो,
हो सकता है वो आपकी मंजिल ना हो,
उसकी मुस्कुराहट को मोहब्बत ना समझना,
कही मुस्कुराना उसकी आदत ना हो.
राज दिल का दिल में छुपाते है वह,
सामने आते ही नज़र झुकाते है वह,
दिल की बात कहनेसे डरते है वह,
पर जब भी मिलते है मुस्कुराते है वह.
मजबूर मोहब्बत जता ना सके,
जख्म खाते रहे किसी को बता ना सके,
चाहतों की हद तक चाहा उसे,
सिर्फ अपना दिल निकालकर उसे दिखा ना सके.
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो,
दूर आपसे गम का हर किनारा हो,
जब भी आपकी पलके खुले सामने वही हो,
जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो.
लव स्टेटस हिंदी में
वक़्त के दायरे से हम गुज़र न जाये,
अरमानो के सिलसिले कही बिखर न जाये,
इसलिए आपको बेवकत याद करते है,
कही आपके दिल से हम निकल न जाये.
अब किसी के सपने किसी के अरमान बन जाए,
जब किसी की हँसी किसी की मुस्कान बन जाए,
बेमिसाल प्यार कहते हैं उसे,
जब किसी की साँसे किसी की जान बन जाए.
अजीब रस्म है दुनिया की,
कहते हैं सबसे मिल जुलकर रहो,
प्यार मोहब्बत से रहो,
और जब किसीसे प्यार हो जाये,
तो कहते है इन सबसे दूर रहो.
प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी है,
ज़िन्दगी में ग़मों का होना भी ज़िन्दगी है,
यु तो रहती हैं होठो पर मुस्कुराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है.
हर कदम पे आपका एहसास चाहिए,
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए,
रब भी रो पड़े हमारी जुदाई से,
ऐसा एक रिश्ता ख़ास चाहिए.
जो रहते है दिल मे वो जुदा नही होते,
कुछ एहसास लफ्ज़ो से बयां नही होते,
एक हसरत है के उनको मनाये कभी,
एक वो है के कभी खफा नही होते.
दुनिया जिसे नींद कहती है,
जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं,
और वो आपसे मिलने की तरकीब होती है.
यादे अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुस्किल तो नही,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.
उसने कहा प्यार एक दर्द है,
हमने कहा दर्द कुबूल है,
उसने कहा दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा तेरे प्यार के साथ मरना कुबूल है.
बहाने बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार तो आप साँस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है.
Love Status in Hindi for Girlfriend
एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
सबको प्यार देने की आदत है हमे,
मुश्किल मे साथ देने की आदत है हमे,
कितना भी गेहरा ज़ख्म दे कोई,
उतना ही ज़्यादा मुस्कुराने की आदत है हमे.
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाता,
हम पुछ्ते की कौन हो तुम,
और वो हस कर खुदको हमारी जान बताता.
हर बात कहकर समझायी नही जाती,
हर चीज जिंदगी मे पायी नही जाती,
यु तो हर वक़्त याद करते है आपको,
पर याद किसी को दिखायी नही जाती.
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको.
प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी तुम्हे याद आएंगे हम.
निकले जब आँसु आपकी आँखों से,
दिल करता है सारी दुनिया जला दु,
फिर सोचता हुँ होंगे दुनिया मे आपके भी अपने,
कही अनजाने मे तुम्हे और ना रुला दु.
तडप के देख किसी की चाहत मे,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है,
यु मिल जाए अगर कोई बिना तडप के,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है.
रब करे जिंदगी मे ऎसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ मे बस यही मांगते है रब से,
की अगले जनम मे भी आपके
नाम के साथ मेरा नाम आए.
True Love Status in Hindi
दिल की बात कहने को दिल करता है,
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है,
क्या करे किस्मत में है दुरिया वरना,
हमारा तो आपके दिल में रहने को
दिल करता है.
एक तनहा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं.
कुछ सोचु तो आपका खयाल आ जाता है,
कुछ बोलु तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है.
दिल से मिले दिल तो सजा देते हे लोग,
प्यार के ज़ज्बात को दबा देते हे लोग,
२ इंसानो का मिलना कैसे देख सकते है,
जब साथ बैठे २ परिंदो को भी उडा देते हे लोग.
दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे,
कितना रोयेंगे बता ना सकेंगे,
गम इसका नही की आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा की हम आपको भुला ना सकेंगे.
आपकी ज़िंदगी का हर एक लम्हा सुहाना हो,
झोली में आपकी खुशियो का खज़ाना हो,
नया मिले सब कुछ आपको हर पल,
बस एक हमारा साथ ही पुराना हो.
खता हो गई तो सजा सुना दो,
दिल मे इतना दर्द क्यो है वजह बता दो,
देर हो गई है याद करने मे जरूर,
लेकिन तुम्हे भुला देंगे ये खयाल दिल से मिटा दो.
दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा,
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा.
चाँद तो एक नुर है
इसलिए उसे खुद पे गुरूर है,
हम गुरूर करे भी तो किस पे करे,
हमारा तो चाँद ही हमसे दुर है.
Love Status in Hindi for Boyfriend
प्यार का रुतबा ज़िंदगी में बहुत ज्यादा होता है,
प्यार के बिना जीवन अँधा होता है,
प्यार-प्यार नही खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
जिस पल मे टूट जाते है सपने,
उस पल मे ही रूठ जाते है अपने,
हमे किसी को मनाना नही आता,
शायद तभी तो हमसे रूठ जाते है अपने.
जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,
इसी तरह वो हमे परेशान करते है,
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते है.
ना तस्वीर है उनकी जो दिदार किया जाये,
ना पास मे है वो जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दे दिया उसने,
ना उनको कुछ कहा जाये और
ना उनके बिना अब रहा जाये.
आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्कील हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैने प्यार नही किया,
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है.
सुबह होती नही, शाम ढलती नही,
रात कटती नही, बात बनती नही,
न जाने क्या खुबी है आपमे,
आपको याद किये बिना
दिल को ख़ुशी मिलती नही.
नजर को कभी नजर की खबर ना लगे,
जिंदगी मे अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है हमने सिर्फ उस नजर से की,
जिस नजर से आपको नजर ना लगे.
हर खामोशी का मतलब इंकार नही होता,
हर नाकामयाबी का मतलब हार नही होता,
तो क्या हुवा अगर हम तुम्हे ना पा सके,
सिर्फ पाने का मतलब प्यार नही होता.
खुशबु के बिना फूल अधूरा है,
चाँदनी के बिना चाँद अधूरा है,
मन के बिना इंसान अधुरा है,
जया तुम्हारे बिना ये आनंद अधुरा है.
Cute Love Status Hindi
तन्हाई का ये आलम है,
रोने को दिल करता है
रो कर थक जाते है,
तो मरने को दिल करता है
लेकिन मरे भी तो कैसे,
कोई है जिसके लिए
जीने को दिल करता है.
कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो.
चेहरे पर मरनेवाले हजार मिल जायेंगे,
कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे,
ख्वाहिश है उसकी जो दिल से समझे हमे,
हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे.
रोज किसी का इंतजार रहता है,
रोज ए दिल बेकरार होता है,
काश के कोई समझ पाता की,
चूप रहने वालो को भी किसी से प्यार होता है.
हम उनको पाकर खोना नही चाहते,
उनकी जुदाई मे रोना नही चाहते,
दुआ करो वो सिर्फ हमारे ही रहे,
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नही चाहते.
ज़िंदगी सभी के लिए वही है,
फर्क है तो बस इतना सा है,
कोई दिलसे जी रहा है और,
कोई किसी का दिल रखने के लिए जी रहा.
दुनिया की भीड मे इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए,
कितनी भी मौज मस्ती मे खो जाए,
पर अकेले मे वो उसे ही याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है.
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
खुदा हर नजर से बचाये तुझको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजाये तुझको,
गम क्या चीज है भुल जाओ तुम,
खुदा जिंदगी मे इतना हँसाये तुमको.
लव स्टेटस हिंदी
साथ ना छूटे आपसे कभी यह दुआ करता हूँ,
हाँथो मे सदा आपका हाँथ रहे बस यही गुजारिश करता हूँ,
हो भी जाए अगर कभी दूरी हमारे दरमियान,
दिल से ना होना जुदा कभी रब से यही फरियाद करता हूँ.
दिल की किताब मे गुलाब उनका था,
रात की नींद मे ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार ये जब हमने पूछा,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.
एक पल उनके बिना बिताना मुश्किल हुआ,
चाहा तो बहुत पर दूर जाना मुश्किल हुआ,
क्यों हो गए वो इस कदर अपने,
की उनकी गलती पर रूठ जाना भी मुश्किल हुआ.
आज फिर सवाल है दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है दिल में,
कुछ कह नही पाता दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में.
पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी, कितने अपने है.
क्या कहे बिन तेरे ये जिंदगी है कैसी,
दिल को जलाती ये बेबसी है कैसी,
ना कह पाते है ना सह पाते है,
ना जाने तकदीर मे लिखी ये आशिकी है कैसी.
बदलना नही आता हमे मौसम की तरह,
हर एक रुत मे तेरा इंतजार करते है,
ना तुम समझ सको जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.
नसीबों के खेल अजीब होते है,
चाहने वालो को आँसु ही नसीब होते है,
कौन चाहता है अपनों से दूर होना,
पर अक्सर बिछड़ जाते है,
वो जो दिल के करीब होते है.
वह तो पानी की बूँद है जो आँखों से बह जाये,
आंसू तो वह है जो तड़प के आँखों मे ही रह जाये,
वह प्यार क्या जो लफ्ज़ो मे बयान हो,
प्यार तो वह है जो आखों मे नज़र आये.
Best Love Status in Hindi
जियो इतना की जिंदगी कम पड जाए,
हँसो इतना की रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहो इतना की भगवान देने को मजबूर हो जाए.
यादों में ना ढूँढो हमे,
दिल में हम बस जायेंगे,
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो ‘On’ करो Mobile,
हम “Inbox” में मिल जायेंगे.
रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो,
जैसे ज़िंदगी को साँसों का सहारा हो,
याद रखना हमे उस पल मे भी,
जब हम अकेले हो और सारा जहाँ तुम्हारा हो.
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता.
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे,
की किसी के दिल मे हम घर बना पाएंगे,
पर भुलाना भी आसान ना होगा हमे,
साथ कुछ ऎसा निभा जाएंगे.
क्यों हम किसी के खयालो में खो जाते है,
एक पल की दुरी में रो जाते है,
कोई हमें इतना बता दे की, है ही ऐसे है,
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है.
भुल जाने का तुझे कोई इरादा ना था,
तेरे सिवा किसी से किया कोई वादा ना था,
निकाल देते दिल से शायद तुम्हारे खयाल,
पर इस कमबख्त दिल में कोई दरवाज़ा ना था.
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है.
दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये मेरी दोस्ती है या दिवानगी,
हर सुरत मे तेरी सुरत नजर आने लगी.
दिल नहीं भूल सकता तुम्हे,
धड़कनो की जरुरत हो तुम,
तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी,
मेरी मोहब्बत, मेरी जिंदगी हो तुम.
लव स्टेटस इन हिंदी
निगाहो मे तस्वीर उनकी, होटों पे उनका नाम है,
हर साँसो मे उनका एहसास है,
इतनी चाहत है उनके लिए,
फिर भी वो हमारी चाहत से अनजान है.
आँसू स्माईल से ज्यादा स्पेशल होते है,
क्योंकि स्माईल तो सबके लिए होती है..
मगर आँसू सिर्फ उनके लिए होते है,
जिन्हे हम खोना नहीं चाहते.
रिश्तो की डोरी कमज़ोर होती है,
आँखों की बातें दिल कि चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा प्यार का मतलब,
हमारी ऊँगली आपकी और होती है.
यादों के सफर में एक पल हमारा हो,
फूलों के चमन में एक गुल हमारा हो,
खुदा करे जब आप अपनोंको याद करे,
तो उन अपनों में एक नाम हमारा हो.
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत जान से होती है,
प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है,
और दोस्ती की शुरुआत आपसे होती है.
मोहब्बत इतनी बुरी भी नहीं,
जितना मैंने सुना था..
दर्द मोहब्बत नहीं देती,
मोहब्बत करने वाले देते है.
जाने कौन तेरा हबीब होगा,
तेरे हाथो में जिसका नसीब होगा,
कोई तुम्हे चाहे ये बड़ी बात नहीं,
जिसको तुम चाहो वो खुसनसीब होगा.
दिल कहता है की तुमसे बहोत बाते करू,
पर डर इस बात का है की,
तुम्हे कोई बात गलत ना लग जाए और
तुम फिर से मुझसे बात करना छोड़ दो.
हमसे दुर जाओगे कैसे,
दिल से हमे भुलाओगे कैसे,
हम तो वो खुशबु हैं जो आपकी साँसों मे बसते हैं,
खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे.
उनकी चाहत में हम
कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं
और हम अकेले भी नहीं.
तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती,
एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती,
यु तो सब कुछ हमारे पास है,
बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती.
fb Status in Hindi Love
खयाल रखा करो अपना,
क्योंकि मेरे पास,
तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है.
जब तनहाई मे आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर
खुशी आपके बाद आती है.
यादों में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जाएंगे..
तमन्ना हो अगर मिलने की तो,
हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनो में मिल जाएंगे.
खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी न थे,
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है.
साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आँसु रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
ज़िंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिन्दगी जीने के लिए आप चाहिए.
कोई दुर हो कितना ही, क्या ग़म है,
मगर वो अपना है, यह क्या कम है,
चाहे ना हो कोई बात, ना हो कोई मुलाकात,
याद वह करले एक बार, यह क्या कम है.
नाराजगी चाहे कितनी भी
क्यों न हो तुमसे,
तुम्हे छोड़ देने का ख्याल
हम आज भी नहीं रखते.
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे,
पर साथ आपके कोई और हो तो सहा न जायेगा.
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज मत होना,
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना.
जरूरी तो नही के इंसान प्यार की मुरत हो,
जरूरी तो नही की इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वह इंसान हैं,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो.
लव स्टेटस इन हिंदी फॉर वाइफ
उसके साथ रहते है पर इजहार नही कर सकते,
उससे मोहब्बत करते है लेकिन कह नही सकते,
ये कैसी मोहब्बत है मेरे यार,
उनको चाहकर भी पा नही सकते.
उनका आशियाँ दिल में बसाया है,
उनकी यादो को सीने से लगाया है,
पता नहीं याद आती है वो ही क्यों,
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है.
दुर हैं आप से तोह कोई ग़म नहीं,
दुर रह के भुलने वाले हम नहीं,
रोज मुलाकात ना हो तोह क्या हुआ?
आप की याद आप की मुलाकात से काम नहीं.
हर ख़ामोशी में एक बात होती है,
हर दिल में एक याद होती है,
आपको पता हो या ना हो पर,
आपकी ख़ुशी के लिए रोज़ फरियाद होती है.
तेरी जुदाई भी हमसे प्यार करती है,
तेरी यादे बहुत बेकरार करती है,
वो दिन जो तेरे मेरे साथ गुज़रे थे,
तलाश उनको नजर बार बार करती है.
हकीकत हो आप कैसे तुम्हे सपना कहुँ,
आपके हर दर्द को अब मै अपना कहुँ,
सब कुछ कुर्बान है मेरी जान तुझ पर,
कौन है तेरे सिवा जिसे मै अपना कहुँ.
अगर हो वक्त तो मुलाकात दीजिये,
दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिए,
यू तो मुश्किल है आपसे दुर रहना,
पर एक लमहा मिल जाये तो हमको याद कीजिए.
याद सताये किसी की तो कोई क्या करे,
दिल मिलने को चाहे किसी से तो कोई क्या करे,
सपनों मे होती है मुलाकात लोग कहते है,
पर प्यार मे नींद ही ना आए तो कोई क्या करे.
हमारी खामोशी हमारी आदत है,
इन दुरियों मे भी हमारी चाहत है,
हमारी जिंदगी अगर खुबसूरत है,
तो वजह आपकी मुस्कुराहट है.
पलकों से आँखों की हिफाजत होती है,
धडकन दिल की अमानत होती है,
हमारा रिश्ता भी बडा प्यारा है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.
2 Line Love Status in Hindi
आज फिर उसने मिलने का वादा किया था,
एक साथ जीने मरने का इरादा किया था,
जो दुर हो गए हमसे तो,
कोई मजबूरी ही होगी,
वरना प्यार तो यारो हमसे,
उसने भी हद से ज्यादा किया था.
दुःख मे खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द मे यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नही लगता दुनिया मे,
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत.
देखा है हमने भी आज़मा कर,
दे जाते है धोखा लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नही मानता,
क्या आप भी भुल जाओगे हमें अपना बना कर?
एहसान नही एहसास है आशिकी,
जिंदगी के मोड़ पे इम्तिहान है आशिकी,
आशिकी मे जान देना बडी बात नही,
उमर भर साथ निभाने का नाम है आशिकी.
उस दिल से प्यार करो जो तुम्हें दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुम्हें प्यार करे,
क्यों की तुम दुनियाँ के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए सारी दुनियाँ हो.
उनके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई है,
उनसे बात करते करते हमें आदत सी हो गई है,
एक पल भी ना मिले तो नजाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे उनसे मोहब्बत सी हो गई है.
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
आये खुदा उसको सारा जहाँ देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है.
प्यारकी दुनिया में रोना पड़ता है,
हर पल आंसू बहाना पड़ता है,
किसको पता था की प्यार इतना बुरा होगा,
के अब ज़िंदगीभर मौत का इंतज़ार करना पड़ता है.
दूरिया बहुत है पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता खास नही होता,
तुम दिल के पास इतने हो, की दुर रहकर भी,
हमे दूरियों का एहसास नही होता.
Love Status for gf in Hindi
काश उस जाते हुए वक़्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते.
भुल कर आपको जायेंगे कहाँ,
एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ,
आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी मे,
बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ.
मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है,
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है,
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको,
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है.
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाए,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाए,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
के आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए.
तुमसे प्यार करना
एक ऐसा एहसास है,
जो किसी और को मेरे दिल में
रहने की इजाजत नहीं देता.
तुम्हें पाने की इच्छा
हमेशा मेरी चाहत रहेगी.
कभी कभी किसी से
ऐसा रिश्ता बन जाता हैं
की हर चीज से पहले
उसी का ख्याल आता हैं.
फ़िक्र तेरी है मुझे
इसमें कोई शक नहीं
तुम्हे कोई और देखे
किसी को ये हक़ नहीं.
चुम लू तेरे होठों को
दिल की ख्वाइश है,
बात ये मेरी नहीं
दिल की फरमाइश हैं.
मैं जो बैचेन लगूँ,
तो बस इतना करना तुम,
पास आना मेरे और
बाँहों में भर लेना तुम.
यह भी जरूर पढ़े : Love Quotes in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Love Status in Hindi लव स्टेटस हिंदी में पसंद आये हो तो जरूर शेयर करें और हमें Twitter, Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.