Sad Quotes in Hindi | 1100+ सैड कोट्स हिंदी में
हम सभी के जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं. दुःख हमें चाहे किसी के बिछड़ने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो. घर परिवार से जुड़े ऐसे ग़म जो हमारी ज़िन्दगी में लगे रहते हैं. जब हमें दुःख मिलता है, तब हमें बहुत तकलीफ होती है. आपका दुःख, आपका दर्द, आपकी तकलीफ दूर करने के लिए हम आपके लिए लेके आये हैं सैड कोट्स हिंदी में. अपनी उदास दिल की भावनाओं को व्यक्त करें हमारे सैड कोट्स Sad Quotes in Hindi संग्रह के साथ.
Sad Quotes in Hindi
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है.
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है.
जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है..
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की.
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की,
कोई उन्हें हम से चुरा न ले.
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत.
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी.
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
सैड कोट्स इन हिंदी
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे,
बदल गये हैं.
हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है.
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.
हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है,
लेकिन एक याद बन कर.
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.
आज के बाद
ये रात और तेरी बात नहीं होगी.
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे !
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया.
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,
उसका सब कुछ चला जाता है.
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता.
Sad Love Quotes in Hindi
हम तो तुमसे दूर हुए थे,
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,
अक्सर उन्ही लोगो की,
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.
अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.
ख्वाब हम देखते है.
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.
आप को पता है दर्द किसे कहतें है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ,
जितना उस पगली का हूँ.
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.
कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.
Sad Life Quotes in Hindi
किसी को प्यार करो तो इतना करों की,
उसे जब भी प्यार मिलें
तो तुम याद आओ.
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये.
बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.
जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,
तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.
जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.
शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता.
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.
जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.
काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी
तब दो आँसू बहाने से.
Sad Thoughts in Hindi
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं.
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जाने ही न क्या होता है प्यार.
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है.
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
अहसास बदल जाते है
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की
मोहब्बत ऐसे लिखते है.
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है.
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
वैरी सैड कोट्स इन हिंदी
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.
न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले.
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें.
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले.
जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.
कुछ रिश्ते इतने
अजीब होते हैं कि
उन्हें तोड़ने वाला
टूटने वाले से ज्यादा रोता है.
जब से वो छोड़ गया है,
ज़िंदगी बेमतलब सी हो गई है.
इन फासलों के पीछे
सब फैसले तुम्हारे थे.
आज टुटा एक तारा देखा,
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा,
बिल्कुल तेरे जैसा था.
जिंदगी कैसे अजीब हो गई हैं,
खुश दिखना खुश होने से
ज्यादा जरुरी हो गया हैं.
उम्मीद छोड़ी हैं तुमसे
मोहब्बत नहीं.
जिंदगी रेल सी गुजर रही हैं,
उम्मीदे स्टेशन सी छूट रहीं हैं.
यह भी जरूर पढ़े : Sad Status in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Sad Quotes in Hindi का संग्रह पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे और हमें Twitter, Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.