Sachi Bate | 1100+ सच्ची बातें हिंदी में
सच हमेशा कड़वा इसलिए होता है की सच को सुनने की क्षमता हर किसी में नहीं हो सकती है. सच के पंख नहीं होते है जो उड़ जाए बल्कि ये तो स्थिर प्रवृति का होता है. सच सदैव रसविहीन, सौन्दर्य विहीन होता है. सच हमेशा कड़वा होता है परंतु सच्चाई सच्चाई होती है उसे कोई नहीं झुठला सकता इसलिए आज हम लेके आये हैं जीवन की कुछ कड़वी सच्ची और अच्छी बातें ( Sachi Bate ) जो सभी के लिए एक ही आईने की तरह काम करेंगी.
सच शुद्ध दूध की तरह होता है जबकि झूठ पानी की तरह होता है हर जगह उसी हिसाब से घुल मिल जाता है. इसलिए झूठ को हर जगह मिश्रित होने में कोई परेशानी नहीं आती है. जबकि सच को एडजस्टमेंट में बहुत परेशानी आती है. सच सीधा सपाट होता है, अलंकार विहीन होता है. सत्य अपने अपरिवर्तनीय गुण के कारण ही सज्जनो को प्रिय होता है और दुर्जनो को दुःख देता है.
Sachi Bate
लोग अधिक खुशीं मे नजर
और अधिक दुख मे नमक जरूर लगाते हैं.
लोग उपवास सिर्फ अन्न का करते हैं,
जबकि दिल मे जहर
लोभ, लालच, क्रोध, बुरे विचार ही घोलते हैं.
याद रहे तारिफो के पुल के नीचें
हमेशा मतलब की नदी बहती है.
ऊधार दीजिए मगर सोच समझकर
क्योंकि अपने ही पैसे भिखारी की
तरह मागने पडते हैं.
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म!
इंसान की बडी अजीब फितरत हैं,
मरे हुए पर रोता है,
और जिन्दे को रूलाता हैं.
किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है
जब आप उसके मतलब के नहीं रहते.
सच को अनसुना करते हैं लोग
जबकि झूठी बातें को बहुत उछालते हैं लोग.
किसी जमाने में दूसरे के
पैर से काटें निकालते थे लोग,
मगर अब एक दूसरे की राहों मे
काटें बिछाते है लोग.
मतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है
तभी तो मतलब के बाद रिश्ते हल्के हो जाते है.
आदमी अच्छा था ये सुनने के लिए
पहले मरना पडता है.
इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है,
दोस्त बदलता है,
मगर फिर भी परेशान रहता है,
क्योंकि वो खुद को नही बदलता.
तभी तक पूछे जाओगे,
जब तक काम आओगे,
क्योंकि चिरागों के जलते ही
बुझा दी जाती है तीलियाँ.
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज
नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की
नजरें और नियत बदल जाती हैं.
लालच और झूठ
हर किसी को गद्दार बना देता है.
जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है.
इंसान धन के पीछे तब तक भागता है
जब तक उसका निधन नहीं हो जाता.
सच्ची बातें
आईने के सामने सजता सवरता हैं हर कोई,
मगर आईने की तरह साफ दिल रखता नहीं कोई.
इस जमाने मे वफा की तलाश मत करो,
वो दौर और था जब मकान कच्चे
मगर इंसान सच्चे हुआ करते थे.
जब जिन्दगी मे नये लोग आ जाते हैं तो
पुराने लोगों को भूल जाते हैं लोग.
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की
मिसाल उस मक्खी की तरह है जो
सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर
केवल जख्म पर ही बैठती है.
मूर्ख व्यक्ति ज्ञानियों से भी कुछ नहीं सीख पाता
और ज्ञानी मूर्खो से भी बहुत कुछ सीख लेता है.
जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता है,
उसकी वाणी कड़वी जरूर होती है,
लेकिन वह कभी किसी के साथ छल नही करता.
आदमी भगवान से लाखों करोड़ों
की चाहत रखता है,
लेकिन जब मंदिर जाता है,
तो जेब मे सिक्के ढूंढता है.
असली मर्द हालातों से लडते हैं और
नकली मर्द घर की स्त्रियों से.
लोग आपके पास तब नहीं आते
जब आप दुखी हो बल्कि वो तब आते हैं
जब वो खुद दुखी होते हैं.
ठोकर इसलिए नहीं लगती कि
इंसान गिर जाए ठोकर इसलिए लगती है,
कि इंसान संभल जाए.
बाप का कारोबार जब से बेटे ने संभाला है
बेटा समझ रहा है उसने बाप को पाला है.
जब कोई नया मिल जाता हैं तो
पुराना रिस्ता ऐसे खत्म हो जाता हैं
जैसे कभी था ही नहीं.
खुद को खराब कहने की हिम्मत नहीं
इसलिए लोग बोलते हैं जमाना खराब है.
एक बात हमेशा याद रखना कि
हाथ मिलाने वाले सभी सच्चे दोस्त नहीं होते.
अगर कोई व्यक्ति
आपको छोटा नजर आ रहा है,
तो या तो आप उसे दूर से देख रहे है,
या फिर गुरूर से.
Sachi Bate Status
जीवन की सच्चाई
आप कब सही थे,
ये कोई याद नहीं रखता
आप कब गलत थे,
ये सबको याद रहता हैं.
सच्चे किस्से शराबखानो में सुनाए जाते है,
जहां हाथों मे जाम लिये होते हैं,
झूठे किस्से अदालत में सुनाए जाते हैं,
जहां हाथों मे गीता और कुरान होते है.
बाप की दौलत से शौक पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो सिर्फ़
जिम्मेदारियां पूरी होती हैं.
आपका एक झूठ आपके
सारे सत्य से किये गए कार्यों को भी
शंका के दायरे में खड़ा कर देता है.
प्रशंसा चाहे जितनी कर लो
अपमान सोच समझकर करना
क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं
जो अवसर मिलने पर ब्याज
सहित लोटता हैं.
पत्थर मे एक कमी है,
कि वो पिघलता नहीं है मगर
एक खुबी भी हैं,
कि वो इंसान की तरह बदलता नही हैं.
पैसों की गर्मी
अक्सर रिश्तों को जला देती हैं.
गिरना इसलिए भी जरूरी हैं
इससे पता चल जाता हैं कि
हाथ थामने वाले कितने हैं
और साथ छोडने वाले कितने.
यह बात दिमाग मे बिठा लो
“जिन्दा हो तो
निन्दा भी होगीं
क्योंकि तारिफें तो मरने
के बाद हुआ करती हैं.
किसी को गलत समझने से
पहले उसके हालात को जरूर
समझ लेना चाहिए.
छोटी सी होती हैं ये
जिन्दगी इसे हसकर जियो
क्योंकि लोटकर सिर्फ यादें
आती हैं वक्त नही.
हर चींज उठायी जा सकती हैं,
सिवाय गिरी हुई सोच के.
आपके कर्म ही
आपकी पहचान बनाते हैं वरना
एक ही नाम के हजारों लोग होते हैं.
अच्छाई’ और ‘सच्चाई’
चाहे पूरी दुनिया मे ढूंढ लो,
अगर खुद मे नही है
तो कही नही मिलेगी.
बीते हुये वक्त को बदलना आपके हाथ मे नहीं है,
मगर आने वाले वक्त को बदलने से
आपको कोई रोक नहीं सकता.
Sachi Bate Status in Hindi
अधिक सीधा साधा होना
भी अच्छा नहीं है,
सीधे वृक्ष पहले काट लिए जाते हैं
और टेढ़े मेढ़े बच जाते हैं.
हकीकत ये है कि आजकल
लोग औकात देखकर ताल्लुक रखते हैं.
दर्द दो तरह के होते है,
एक आपको तकलीफ देते है,
एक आपको बदल देते हैं.
झूठ बोलकर अच्छा बनने से बहतर हैं,
कि सच बोलकर बुरे बन जाओ.
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता
आपको दर्द किस बात से होता हैं.
बडी जीत हासिल करने के लिए
बडी चीजों को दाव पर लगाना पडता हैं.
सच है साहब जब लोग
आपका मुकाबला नहीं कर पाते,
तो वो आपसे नफरत करने लग जाते है.
वो इंसान आपकी अहमियत कभी
नही समझ पाएंगे,
जिनके लिए आप हमेशा हाजिर रहोगे.
कटी हुई टहनियां भी कहां पर छांव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव ही देती है.
उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में कुछ नहीं होता.
गूगां वो नहीं जो बोल नहीं पाता गूगां वो हैं
जो सच पता होने पर भी चुप रहता है.
संसार में हर एक चीज ठोकर
लगने के बाद टूट जाती है,
लेकिन एक सफलता ही है
जो ठोकर लगने के बाद ही मिलती है.
अपनी समस्याओं से खुद ही
लडना होगा क्योंकि
लोग ज्ञान तो देगें, साथ नही.
नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है.
अपने समय का सही उपयोग करोगे
तो आपको पता भी नहीं चलेगा
आप कब कामयाब हो गए.
खुश रहना है तो चुप रहना सिखो,
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं.
झुकने से यदि रिश्ता
गहरा हो तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार आपको
ही झूकना पड़े तो फिर रुक जाओ.
सच्ची बातें हिंदी में
समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है.
स्वभाव अच्छा होना चाहिए,
सूरत का क्या है साहब,
वक्त के साथ बदल ही जाती है.
समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कदर करो,
जिन्होंने समय पर आपका साथ दिया है.
किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी नहीं होती,
बल्कि उसके संस्कार होते है.
जब अपने ही शामिल होते है
दुश्मनों की चाल में ,
तो फिर शेर भी फस जाता है
कुत्तों के बिछाए हुए जाल में.
कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है,
कभी कभी सब कुछ जान लेना
भी बहुत तकलीफ़ देता है.
रिश्तों की चाय में शकर
जरा माप के रखना चाहिये
फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा.
लोग कहते है की पैसों से
सब कुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन मैं कहता हूं कि कोई पैसे से
टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाए.
इतना कड़वा मत बोलो की लोग थूक दे
पर इतना भी मीठा मत बनो
की लोग तुम्हें निगल जाए.
घमंड मे एक बुरी बात ये भी है
कि ये आपको कभी महसूस नहीं होने देता
कि आप मे भी कुछ कमी है.
परिवर्तन से डरना और
संघर्ष से कतराना
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है.
टूटी कलम और दूसरों से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नही देती है.
हम सब एक दिन एक दूसरे को
सिर्फ यह सोचकर भुला देंगे की,
वो तो मुझे याद ही नही करता
तो मैं उसे क्यों याद करूं.
दुनिया की हक़ीक़त यही है कि सच्चे इंसान को,
हमेशा झूठे इंसान से ज्यादा सफाइयां देनी पड़ती है.
रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही होता है विश्वास.
Sachi Bate in Hindi
दवा जेब में नहीं परन्तु
शरीर में जाए तो असर होता है
वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है.
काम का आलस और पैसों का लालच,
इंसान को कभी महान बनने नही देता है.
कमजोर कोई नहीं होता,
सब वक़्त का खेल है साहब.
किसी की आदत लगने में वक्त नहीं लगता,
मगर आदत ख़त्म करने में पूरी जिंदगी गुजर है.
दुनिया के लोग कितने अजीब है,
खिलौनों को छोड़कर जज्बातों से खेलते है.
सच बोलना तो दूर रहा
आजकल लोग
सच सुनना भी पसंद नहीं करते.
माफी वही दे सकता है जो अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते हैं.
लोगों की कमाई छोटी
या बड़ी हो सकती है,
लेकिन रोटी का साइज
सभी घरों में एक जैसा होता है.
शब्दो की ताकत को कम मत आंकिये
साहिब क्योकि छोटा सा “हां ” और
छोटा सा “ना” पूरी ज़िंदगी बदल देता है.
खाली जेब के साथ दुनिया तो नहीं घूम पाया,
लेकिन खाली जेब ने दुनिया जरुर दिखा दी.
गलती बेशक भूल जाओ,
लेकिन सबक हमेशा याद रखो.
जो पानी से नहायेगा वो
सीर्फ लिबाज बदल सकता है
लेकिन जो पसीने से नहाएगा
वो इतिहास बदल सकता है.
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है.
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा,
अनुभव की एक ठोकर मजबूत बना देती है.
ज़िंदगी का कड़वा सच
इंसान तब तक नहीं खोता
जब तक भीड़ में होता है,
इंसान तब खोता है,
जब वो अकेला होता है.
जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे,
उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता.
हर पेड़ फल दे ये जरूरी नहीं,
किसी की छाया भी बड़ा सुकून देती है.
Sacchi Baatein
हर किसी को अपने राज मत बताओ,
हो सकता है आने वाले वक्त में
वो आपके खिलाफ हो,
और आपकी कमजोरी जानता हो.
संभल कर चल ऐ नादान
ये इंसानों की बस्ती है,
यहाँ लोग रब को भी धोखा दे देते है,
फिर तेरी क्या हस्ती है.
वक़्त से पहले मिली चीजें
अपना मूल्य खो देती हैं,
और वक़्त के बाद
मिली अपना महत्व.
लोगों से डरना छोड़ दो,
इज्ज़त ऊपरवाला देता है लोग नही.
लफ्ज़ एक ऐसी चीज है
जिससे इंसान दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है.
जब तक तुम डरते रहोगे,
तुम्हारी जिन्दगी के फैसले
दूसरे लोग ही लेते रहेंगे.
बेशक हंसना अच्छी बात है,
मगर दूसरों पर नही.
कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की,
महंगे कपड़े तो पुतले भी पहनते है दुकानों में.
अपना दर्द सबको ना बताएं,
क्योंकि सब के घर में मरहम नही होता है,
मगर नमक हर एक के घर में होता है.
अपनी संगत को सोच समझकर चलो
क्योंकि संगत आपकी खराब होती है
पर बदनाम आपके मां-बाप के संस्कार होते हैं.
किसी को रुलाकर
आज तक कोई भी हंस नही पाया है,
यही विधि का विधान है जिसे
आज तक कोई समझ नही पाया है.
अजीब बात है दूसरे की सहायता
करने का वक्त किसी के पास नही है,
लेकिन दूसरों के काम में
बाधा डालने का वक्त सबके पास है.
जो लोग बुद्धि को छोड़कर
भावनाओं में बह जाते है,
उन्हें हर कोई मुर्ख बना सकता है.
गिरगिट खतरा देखकर रंग बदलता है,
और इंसान मौका देखकर.
चिंता मत करो,
समय चाहे कितना भी बुरा क्यों ना
हो बदलता जरूर है.
जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे,
तो पुरानी गलतियों को दोहराने
की गलती कभी मत करना.
2 लाइन सच्ची बातें
सोच समझ कर रुठना चाहिए
अपनों के साथ क्यों कि मनाने का रिवाज
आजकल खत्म होता जा रहा है.
ठण्ड में हाथ काम नहीं करते और
घमंड में दिमाक काम नहीं करता.
पैर में लगने वाली चोट
हमें संभल कर चलना सिखाती है,
वहीं मन में लगने वाली चोट
हमें संभल कर जीना सिखाती है.
जब तक खुद को दर्द नहीं होता
तब तक दूसरों के दर्द का एहसास नहीं होता.
छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े-बड़े रिश्ते भी कमजोर पड़ जाते हैं.
बोलना तो सब जानते है
मगर कब कितना और क्या बोलना हैं
ये बहुत कम लोग जानते है.
जिंदगी में कभी किसी को
बेकार मत समझो क्योंकि
बंद पड़ी घड़ी भी दिन में
दो बार सही समय बताती है.
जब भी टूटो अकेले में टूटना क्योंकि,
ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है.
ज़िंदगी की चक्की में ख्वाइसे पिस्ती है तब
जाकर जरूरत भर का आटा निकलता है.
दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है,
सच्चे लोग तो इल्जाम से मर जाते है.
जो आपके साथ दिल से बात करता हो
उसको कभी दिमाग से जवाब ना दें.
कितनी अजीब होती है इंसानों की आदतें,
वह निशानियों को संभालकर रखता है
और इंसान को खो देता है.
बड़ी दूर तक जाना पड़ता है
यह जानने के लिए कि
आपके नजदीक कौन हैं.
जीने का जज्बा हो तो मुश्किल से
मुश्किल हालात भी
आसान लगने लग जाते हैं.
मुसीबत आए तो ये मत सोचना
कि अब कौन काम आएगा
बल्कि ये देखना,
अब कौन साथ को छोड़ कर जाएगा.
आदमी को खुद की नजरों में सही होना चाहिए,
वरना दुनिया तो भगवान से भी दुःखी है.
वक़्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करना,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है
जिनके दिन खराब हो.
प्यार की सच्ची बातें
अपना कीमती समय
हमेशा अपने साथ बिताओ.
जो लोग दर्द समझते हैं वो लोग,
कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते.
अगर जिन्दगी को खुशीं से जीना चाहते हो तो,
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड दो.
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म इज्जत खत्म,
यही दुनिया का सच है.
लोग आइना देखना छोड़ देंगे,
अगर आइने में चित्र की
जगह चरित्र दिखाई देगा तो.
कुछ टूटे ख्वाब कुछ टूटी उम्मीद है,
बस इसी का नाम तो जिंदगी है.
काबिल लोग न तो किसी को दबाते है,
न तो किसी से दबते है.
जिंदगी आसान नहीं
सान बनानी पड़ती है,
सब्र करना पड़ता है,
कुछ बर्दाश्त करना पड़ता है,
बहुत कुछ नजरअंदाज करना पड़ता है.
ये दुनियां बड़ी जालिम है,
दिल से फसाती है,
दिमाग से लुटती है.
अकेले रहना बहुत अच्छा है,
बजाय उनके साथ जो
आप की कदर नहीं करते.
जिंदगी में एक बात जरुर याद रखना,
कोई हाथ से छीनकर जरूर ले जा सकता है,
लेकिन कोई नसीब से छीनकर नही.
क्रोध हवा का वह झोंका है,
जो बुद्धि के दीपक को बुझा ही देता है.
नींद भी क्या गजब चीज है,
अगर आ जाए,
तो सब कुछ भुला देती है,
और ना आये तो,
सब कुछ याद दिला देती है.
Kadvi Bate
बड़ी अजीब है ये दुनिया यहां झूठ बोलने से नहीं,
बल्कि सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है.
रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता
नीम के पेड़ जैसा भी रखना,
जो सिख भले ही कड़वी देता हो,
तकलीफ में मरहम भी बनता है.
गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरूरी है,
और गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हों.
हमारी जुबान का वजन बहुत कम होता है,
लेकिन इसे बहुत कम लोग ही संभाल पाते है.
जीवन एक साइकिल की तरह है,
जिसमें आपको संतुलन बना कर
चलते रहना पड़ेगा.
पैर की मोच और छोटी सोच,
इंसान को कभी आगे बढ़ने नही देती है.
बुरे वक्त का बस एक ही फायदा होता है,
की वह लोग आपकी जिंदगी से
अपने आप निकल जाते हैं,
जो आपको पसंद नहीं करते.
जिंदगी में तूफान आना भी लाजमी है,
इससे पता चल जाता है,
कि कौन साथ है और कौन नहीं.
असफलता सफलता की
एक आवश्यक सीढ़ी है.
सत्य परेशान हो सकता है,
लेकिन पराजित नहीं.
बुला रहा था कोई चीख चीख कर मुझ को,
कुएं में झांक के देखा तो मैं ही अंदर था.
यह भी जरूर पढ़े : Good Thoughts in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Sachi Bate सच्ची बातें हिंदी में का संग्रह पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter, Pinterest, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें.