Relationship Quotes in Hindi | 1100+ रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में
हर रिश्ते में विश्वास का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि इसके होने से ही रिश्ते की नींव मजबूत होती है. ऐसे में यदि दोनों में से किसी एक का विश्वास भी डगमगा जाए तो पूरी नींव हिल सकती है. रिश्तो में प्यार और भरोसा दोनों का होना जरूरी है. तभी रिश्ते की नींव मजबूत होती है. यदि रिश्ते में विश्वास होगा तो कपल्स हर परिस्थिति में एकजुट होकर खड़े रहेंगे और हर मुश्किल का सामना आसानी से कर पाएंगे. आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं Relationship Quotes in Hindi जो रिश्ते में विश्वास को और मजबूत करने में मदद कर सकते हैं.
Relationship Quotes in Hindi
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे
अपनों को पाया हमने.
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो.
अहसास बदल जाते है
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं.
जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,
तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.
जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ
जितना उस पगली का हूँ.
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.
बस ये सोचकर साथ निभाना की,
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
Long Distance Relationship Quotes in Hindi
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी.
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.
तेरे बिना जीना मुश्किल है
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.
रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं,
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए,
मन में नहीं.
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
Love Relationship Quotes in Hindi
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.
काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी
तब दो आँसू बहाने से.
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे,
बदल गये हैं.
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.
टूट कर बिखर जाते हैं
वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा
किसी और से प्यार करते हैं.
आज के बाद
ये रात और तेरी बात नहीं होगी.
किसी को प्यार करो तो इतना करों की
उसे जब भी प्यार मिलें
तो तुम याद आओ.
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.
हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे,
या वो आपको रुलायेगा.
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है.
रिश्तों पर अनमोल विचार
उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जाने ही न क्या होता है प्यार.
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये.
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.
बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है
उसका सब कुछ चला जाता है.
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता.
जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है.
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.
हम तो तुमसे दूर हुए थे
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहाँ कदर ना हो,
वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए.
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
Sad Relationship Quotes in Hindi
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहा एक हलकी सी मुस्कुराहट
और छोटी सी माफी से,
जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है.
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,
किसी और की ख़ुशी के लिए.
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.
अगर रिश्ते में पूरी तरह से
विश्वास, ईमानदारी और समझदारी है,
तो इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम, नियम,
और शर्तों की कोई जरूरत नहीं है.
रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी
अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.
ख्वाब हम देखते है,
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
जब रिश्ता नया होता है तो,
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.
साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो,
मौत के दरवाज़े तक साथ नही छोड़ते.
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.
कभी भी दूसरों की बातें सुनकर,
अपने रिश्ते को खत्म मत करिए,
रिश्ते अपने होते हैं,
दूसरों के नहीं.
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.
लड़िये, रुठीये पर बातें बंद न कीजिये,
बातों से अक्सर उलझने सुलझ जाती है,
गुम होते है शब्द, बंद होती है जुबान,
संबंध की डोर एसे में और उलझ जाती है.
आप को पता है दर्द किसे कहतें है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.
रिश्ते वही लोग खो देते हैं,
जो लोग रिश्तों से ज्यादा अपने
ईगो को महत्व देते हैं.
रिश्ता अक्सर वो ही कामयाब होता है,
जो दुनिया की मजबूरियों से ज्यादा,
अपने दिल के जज़्बात की परवाह करता है.
वक्त तो रेत है, फिसलता ही जायेगा,
जीवन एक कारवां है, चलता चला जायेगा,
मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां,
थाम लेना उन्हें वरना, कोई लौट के न आयेगा.
शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है,
शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से.
Rishtey Quotes in Hindi
हमारी गलतियों से टूट ना जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना.
संबंध बहुत ही अनमोल चीज है,
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे,
क्योंकि बहुत कम ही लोग दिल का मोल जानते हैं.
रिश्ते एहसास के होते हैं,
अगर एहसास हो तो,
अजनबी भी अपने होते हैं
और अगर एहसास नहीं तो,
अपने भी अजनबी होते हैं.
रिश्ते अगर मजबूर हो तो,
वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता,
इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाए,
मजबूर नहीं.
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आँखों में
न शर्म होती है, न ही पानी.
रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,
रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है.
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं,
भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,
क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं.
अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना,
रिश्ता दिल से नहीं
दिमाग से निभाया जा रहा है.
रिश्ते एक कच्ची डोरी की तरह होती है,
अगर कभी टूट जाए
और उसे दोबारा जोड़ने की कोशिश करें,
तो गाँठ पड़ जाती है
और रिश्ते कभी पहले जैसे नहीं हो पाते.
रिश्तों की डोर तब कमजोर होती है,
जब इंसान ग़लतफहमी में,
पैदा होने वाले सवालों का जवाब,
खुद ही बना लेता है.
कोई रिश्ता बड़ा नहीं होता,
बस जो उस रिश्ते को संभाल ले,
वह सबसे बड़ा होता है.
Emotional Husband Wife Quotes in Hindi
दर्पण हमारा सच्चा यार ही होता है,
क्योंकि जब हम रोते है,
तो वह कभी नहीं हंसेगा.
रिश्तों की कदर करें,
क्योंकि उसे खोना आसान है,
पर उसे वापस पाना बहुत मुश्किल.
रिश्ते ऐसे होने चाहिए,
जिसमें कितनी भी आंधी आए,
झगड़े हो फिर भी कभी ना टूटे.
काश लोग समझ जाएँ कि रिश्ते,
एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए बनाए जाते हैं,
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं.
अपने रिश्तों में इतना अपनापन, प्यार, इज़्ज़त रखो,
कि जो इस रिश्ते को खोएगा यकीनन रोएगा.
रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नहीं मरते,
इनको हमेशा ‘इंसान’ ही क़त्ल करता हैं,
‘नफ़रत’ से,‘नजरअंदाज’ से,
तो कभी ‘गलतफहमी’ से.
कुछ रिश्ते अजीब होते है आलम तो देखिए,
जोड़े भी नहीं जाते और तोड़े भी नहीं जाते.
उन्ही रिश्तों को अपना अच्छा वक्त दो,
जो रिश्ते बुरे वक्त में साथ दें.
कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रूठे,
ज़िंदगी में अपनों का साथ न छूटे,
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ,
की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे.
कोई मुझ से पूछ बैठा,
“बदलना” किसे कहते हैं?
सोच में पड़ गया हूँ,
मिसाल किस की दूँ?
“मौसम” की या “अपनों” की.
कुछ रिश्ते शब्द और सोच की वजह से
खत्म हो जाते हैं,
क्योंकि कभी वह समझ नहीं पाते,
तो कभी समझा नहीं पाते.
कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना दोस्तो,
मिट्टी की पकड मजबूत होती है,
संगमरमर पर तो हमने अक्सर पैर फिसलते हुए देखा है.
सख़्त हाथों से भी फिसल जाती हैं,
कभी नाजुक उंगलियां,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीं
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैं.
Relationship Thoughts in Hindi
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,
और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं.
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो,
तो कभी मना लिया करो.
रिश्ते तब ठीक होते है,
जब गुस्से के समय थोड़ा रुक जाने से
और गलती के समय थोड़ा झुक जाने से.
वो रिश्ते भी प्यारे होते हैं,
जिनमें न हक़ हो न शक हो,
न अपना हो न पराया हो,
aन दूर हो न पास हो,
न ज़ज़्बात हो,
सिर्फ एहसास ही एहसास हो.
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है,
दिमाग से बनाये हुए रिश्ते बाजार तक चलते है,
और दिल से बनाये रिश्ते आखरी सांस तक चलते है.
हर रिश्ते में मुस्कुराहट और
दुआ हमेंशा बांटते रहें,
रिश्ते हमेशा खुश रहेंगे.
कहते है की एक गलतफहमी
अच्छे से अच्छे रिश्ते को तोड़ देती है,
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ
जो एक गलतफहमी से टूट जाए.
करीब रहो तो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों कि दरमियान इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरकरार रहे.
ये रिश्ते भी अजीब होते है,
बिना विश्वास के नहीं होते,
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते.
एक मिनट लगता है,
रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में.
हर रिश्ते में नूर बरसेगा बस शर्त इतनी सी है,
की रिश्तों में शरारत करो साजिशें नहीं.
Relationship Trust Quotes in Hindi
जीवन में जख्म बड़े नहीं होते,
उनको भरने वाले बड़े होते है,
रिश्ते बड़े नहीं होते है,
लेकिन रिश्तो को निभाने वाले बड़े होते हैं.
अपना और पराया क्या है,
मुझे तो बस यही पता है,
जो भावनाओं को समझे वो अपना,
और जो भावना से परे हो वो पराया,
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना,
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया.
संबंधों की गहराई का हुनर पेड़ों से सीखिए,
जड़ों पर चोट लगते ही शाखें सूख जाती हैं.
तेरा मेरा रिश्ता जज़्बात से जुड़ा है,
ये वो संगम है जो बिन मुलाकात से जुड़ा है,
मिलना बिछड़ना नसीब की बात है,
ये वो बंधन है जो तेरी ख़ुशी
और मेरी चाहत के अहसास से जुड़ा है.
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो,
लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये.
चाहे अपनों के लिए सारी दुनिया से लड़ लेना,
मगर कभी दुनिया की बातों में आकर अपनों से मत लड़ना,
क्युकी दुनिया कभी साथ नहीं देती,
साथ हमेशा अपने ही देते हैं.
कोई भी रिश्ता दिखावे की मोहताज नहीं,
रिश्ता तो हमेशा दिल से अपनाया जाता है,
सच्चे रिश्ते हमेशा भावनाओं से जुड़ी होती है,
स्वार्थ से नहीं.
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं.
रिश्ता वो नही जिसमे Attitude और Ego हो,
रिश्ता वो है,
जिसमे एक रूठने मे Expert हो,
तो दूसरा मनाने मे Perfect हो.
कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है,
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं,
वो लोग बहुत ही खास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं.
Relationship Waqt Quotes in Hindi
जरूरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,
सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,
अच्छा तो वही इंसान होता है,
जो तब आपके साथ हो,
जब आपको उसकी जरुरत हो.
बातचीत के बिना कोई रिश्ता नहीं,
सम्मान के बिना कोई प्यार नहीं,
विश्वास के बिना निभाए जाने का कोई वजह नहीं.
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
न दूसरों को रहने दो.
रिश्ता उन लोगों में गहरा होता है,
जो एक दूसरे के अतीत को स्वीकार करते हैं,
वर्तमान में साथ देते हैं,
भविष्य को प्रोत्साहित करते हैं,
और बहुत प्यार करते हैं.
जब रिश्ता नये होता है,
तो लोग बातें करने का बहाना ढ़ुढ़ते है
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है.
कहते है की रिश्ते में,
“Sorry” और “Thanks”
नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीकत मे,
यह दो लफ्ज रिश्तों को बचाते है.
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,
और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,
यह तो एहसास के पक्के धागे है,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते है.
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं,
फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है.
कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,
लेकिन फिर भी उनसे अपनों वाली खुशबू आती है.
कुछ लोग पिघल कर मोम की तरह रिश्ते निभाते है,
और कुछ लोग आग बनकर उन्हें जलाते ही जाते है.
इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए.
Relationship Selfish Quotes in Hindi
रिश्तों में कभी विश्वास मत तोड़ना,
अगर पसंद नहीं है,
तो उस रिश्ते को खत्म कर दो.
खूबसूरत रिश्ता वह होता है,
जो रूला के मना ले,
उससे गहरा रिश्ता कोई और नहीं होता.
मतलब से कितने ही रिश्ते
बनाने की कोशिश करो,
वो रिश्ता कभी नहीं बनता,
और प्यार से बने रिश्ते को
तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो,
वो रिश्ता कभी नहीं टूटता.
सच्चे रिश्ते हर किसी के पास नहीं होते,
और रिश्ते निभाने वाले हर कोई नहीं होते.
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत है,
हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,
याद एक दूसरे को करते रहे इतना ही बहुत है.
पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र,
आज हरे कल सूखे,
क्यों न हम जड़ों से सीखे रिश्ते निभाना.
संबंध कभी भी मीठी आवाज़ या
सुंदर चेहरे से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं सुंदर ह्रदय और
कभी ना टूटने वाले विश्वास से.
प्यार तब बढ़ जाता है,
रिश्तों में जब झगड़े होते हैं,
तभी तो पता चलता है कि,
किसके दिल में क्या फीलिंग है.
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ.
रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से,
जिंदा रहते हैं संवाद से,
महसूस होते हैं संवेदनाओं से,
जिये जाते हैं दिल से.
स्वार्थ से रिश्ते बनाने कि कितनी भी
कोशिश करो रिश्ते बनेंगे नहीं,
और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की
कितनी भी कोशिश करो रिश्ते टूटेंगे नहीं.
Relationship Status in Hindi
छोटी सी है जिंदगी खुलकर जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो.
रिश्तों में झगड़े होते रहते हैं,
बस कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो
और झगड़े को सुलझाना सीखे.
अच्छे रिश्तों को वादे और शर्तों की जरूरत नहीं होती,
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए,
एक निभा सके, दूसरा उसको समझ सके.
रिश्ते पर नाज करो,
कल जितना भरोसा था उतना आज करो,
रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो है जो हर पल अपनेपन का अहसास दे.
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
जो रिश्ता हमको रुला दें,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए,
उससे बढ़कर रिश्ता कोई नहीं.
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
भूल जीवन का एक पेज है
और सम्बन्ध पूरी किताब,
जरुरत पड़े तो भूल का एक पेज फाड़ देना,
लेकिन एक छोटे से पेज के लिए पूरी किताब नहीं.
रिश्ते तो एहसास से जुड़े होते है
और जहाँ एहसास नहीं होते,
वहाँ रिश्ते नहीं होते.
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,
जो मुसीबत में हाथ थाम लें,
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है.
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
Relationship Shayari in Hindi
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं.
जिन रिश्तों पर कभी शक ना हो न,
तो वह रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है.
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वह होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है.
आज कल के रिश्तो के पास वक्त ही नहीं है,
अब सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही याद करते है.
शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता.
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
जो लोग दर्द को समझते हैं !
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है.
रिश्तों पर शायरी
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया,
दिल तोड दिया मेरा उसने,
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
न जाने किस कॉलेज से ली थी,
मोहब्बत की डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे
सब फ़र्ज़ी निकले.
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें.
मिले तो हजारों लोग थे,
जिंदगी में,
पर वो सबसे अलग था,
जो किस्मत में नहीं था.
बड़े सुकून से वो रहती है,
आज कल मेरे बिना.
जैसे किसी उलझन से छुटकारा
मिल गया हो उसे.
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी एक किस्सा एक कहानी है,
मिटा देते इस दर्द को दिल से,
पर ये दर्द भी तो किसी की आखरी निशानी है !
एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,
तब तुझे एहसास होगा के
दिल का दर्द क्या होता है !
दरिया की देहलीज़ पे बैठी सोच रही है ये आँखें.!
कितना वक़्त लगेगा आखिर
सारे ख्वाब बहने में.!
अपनी मोहोब्बत पर इस कदर यकीन है,
मुझे की जो मेरा हो गया वो,
फिर किसी और का हो नहीं सकता.
ठुकराकर उसने मुझे कहा की मुस्कुराओ,
मैंने मुस्कुरा दिया, आखिर सवाल उसकी ख़ुशी का था,
मैंने खोया वह जो मेरा नहीं था,
मगर उसने खोया वह जो उसी का था.
रिश्तों की कीमत कुछ नहीं होती,
जब तक हम उन्हें समझने
और संभालने के लिए तैयार नहीं होते.
दूर रहकर भी
एक दूजे के लिए वफ़ादार रहना,
ये ही सच्ची मोहब्बत होती है.
सिर्फ एक बहाने की तलाश में होता हैं,
निभाने वाला भी और जाने वाला भी.
वक्त बदलता ही इसलिए है ताकि
इस भीड़ में हम अपनों को पहचान सकें.
कोई रंग नहीं होता
बारिश के पानी में
फिर भी फिजा को
रंगीन बना देता हैं.
नफ़रत का रिश्ता भी
नहीं रखना तुमसे,
वो रिश्ता भी निभा सको
इस काबिल नहीं तुम.
वादों का अहसासों का
और संबंधों का ध्यान रखा करो.
ये जब टूटते हैं, तो आवाज नहीं करते,
मगर जिंदगी सन्नाटे में खो जाती हैं.
यह भी पढ़े : Love Quotes in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Relationship Quotes in Hindi रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में पसंद आते हैं तो जरूर शेयर करें और हमें Twitter, Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.