Instagram Status in Hindi | 1100+ इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में
आज सोशल मीडिया उन प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जो लोगों को रातों रात पॉपुलर और फेमस बना देता है. पॉपुलर बनने के लिए आपको चाहिए बेस्ट इंस्टाग्राम स्टेटस इसलिए आज हम आपके लिए बहुत ही ज़्यादा पॉपुलर इंस्टाग्राम स्टेटस Instagram Status in Hindi लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर पॉपुलर बन जायेंगे.
Instagram Status in Hindi
समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.
जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं,
हैसियत पूछते हैं.
अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं..
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.
आदमी अच्छा था,
यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है.
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.
डर कही और नहीं,
बस आपके दिमाग में होता हैं.
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.
शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ,
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
ठोकर वही शख्स खाता है.
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
रिश्तों की कदर भी
पैसो की तरह कीजिये जनाब,
दोनों को गँवाना आसान है,
और कमाना मुश्किल.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
सांप बेरोजगार हो गए,
अब आदमी काटने लगे,
कुत्ते क्या करे?
तलवे अब आदमी चाटने लगे.
Insta Status in Hindi
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.
हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.
जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.
सुबह सुबह उठना पड़ता हैं,
कमाने के लिए साहब,
आराम कमाने निकलता हूँ
आराम छोड़कर.
कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.
मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है.
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.
धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
क्यूँ बोझ हो जाते हैं,
वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़ कर कभी तुम
दुनिया देखा करते थे.
Status for Insta in Hindi
मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे!
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.
अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ में
साथ खड़े होते हैं.
स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.
मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.
बहुत सौदे होते हैं संसार में साहब,
मगर, सुख बेचने वाले,
और दुःख ख़रीदने वाले नहीं मिलते.
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.
वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
Insta Quotes in Hindi
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.
ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है..
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.
सुबह की सब ख्वाहिशों को
शाम तक टाला हैं,
ज़िंदगी को हमने कुछ इस तरह
संभाला है.
सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.
अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.
बुरे वक़्त में
सबके असली रंग दिखते हैं,
दिन के उजाले में तो
पानी भी चांदी लगता हैं.
रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.
गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.
नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.
Status for Instagram in Hindi
कलयुग है साहब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,
और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.
आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.
सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.
जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.
कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.
शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.
सबसे तेज वही चलता हैं
जो अकेला चलता हैं,
लेकिन दूर तक वही जाता हैं
जो सबको साथ लेकर चलता हैं.
समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.
जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,
हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले.
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
Instagram Quotes in Hindi
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.
उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.
जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं.
अपनी औकात में रहना सीख बेटा..
वरना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.
कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.
कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.
अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.
किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.
Best Status for Instagram in Hindi
जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.
अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़
और इस दुनिया पर राज़..
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है.
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.
सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को
मुठ्ठी में करने का रखते है.
किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत
करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था”
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.
मुझे छाव में रखा और खुद
जलता रहा धुप में,
मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,
मेरे पिता के रूप में.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है..
धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ..
हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,
तुमसे क्या मिल पाएंगे.
अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.
इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है.
जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो.
लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.
रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.
कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.
मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.
ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
हम मुस्कुराकर ग़म छुपा लेते हैं अपना,
और लोग हम जैसा बनने की दुआ करते हैं.
खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.
जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.
Status Instagram Hindi
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.
जीवन में ऊँचे उठते समय
लोगो से अच्छा व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
सामना इन्हीं लोगो से करना होगा.
बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.
ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.
जो मिल गया वो मक़ाम कैसा,
जो छू ही लिया तो चाँद कैसा.
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही, रातों से लढना पड़ता है.
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.
छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.
खुश रहा करो उनकें लिये जो
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हैं.
हर चीज की कीमत समय आने पर ही होती हैं,
मुफ्त में मिलता हुआ ये ऑक्सीजन,
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता हैं.
इंस्टाग्राम स्टेटस इन हिंदी
अगर किसी चीज की चाहत हो,
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.
अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको.
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न सकें.
मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा.
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती हैं,
और इंसानो की खोने के बाद.
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.
कतार में खड़े है खरीदने वाले,
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.
हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं.
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी रवैया
जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं.
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.
अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,
तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.
किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
इंसान घर बदलता हैं,
रिश्ते बदलता हैं, दोस्त बदलता हैं,
फिर भी परेशान क्यों रहता हैं?
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.
हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,
इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.
चीखकर हर ज़िद पूरी करवाता है,
इकलौता बेटा.
मगर बिटिया गुज़र कर लेती है,
टूटी पायल जोड़कर.
जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए.
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.
Hindi Instagram Status
एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से.
काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.
इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं.
पैसा बेशक बड़ा होता हैं,
पर इतना बड़ा भी नहीं होता
की प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके.
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो.
आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी.
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं.
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.
कुछ मजबूत रिश्तें,
बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.
मजाक और पैसा काफी
सोच समझकर उड़ाना चाहिए.
कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
Best Instagram Status in Hindi
ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
ये बात बिलकुल गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
बस मौत एक बार मिलती है.
रात में उड़ा देती है नींदे
कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की !
रात में जागने वाला
हर शख्स आशिक़ नहीं होता.
जो इंसान यह कहता है
मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.
अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.
खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपने फैसले बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से
पूरी दुनिया बदल देते हैं.
आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,
शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.
किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.
ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.
हर दिन नयी
शुरुआत का मौका होता है,
उसे हाथ से जाने मत दो.
अगर आपके सपने
आपको सोने नहीं देते,
तो आपको सोना ही नहीं चाहिए.
अपने सपनों की पीछे दौड़ते रहो,
दुनिया तुम्हारे पीछे आएगी.
यादों के पन्नों को मोड़ते हुए,
गुज़रे पलों की मिठास को महसूस करो.
ख़ामोशी में ही रहत होती हैं,
लफ्जों का सफर,
इंसान को थका देता हैं.
यह भी पढ़े : Whatsapp Status in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Instagram Status in Hindi बेस्ट इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में पसंद आते हैं तो जरूर शेयर करें और हमें Twitter, Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.
One thought on “Instagram Status in Hindi | 1100+ इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में”
Nice