Good Thoughts in Hindi | 1100+ अच्छे विचार हिंदी में
एक अच्छे विचार में इतनी शक्ति होती है की वो आपका पूरा दिन सकारात्मकता और प्रफुल्लता से भर दे सकता है. एक आदमी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन दुख की बात यह है कि वह खुद पर विश्वास नहीं करता है कि उसके भीतर इतनी सारी शक्तियां हैं. यदि मनुष्य अपने मन की गहराइयों में चला जाए तो वह अपनी शक्तियों को पहचानकर और उनका उपयोग करके असंभव कार्यों को भी संभव कर सकता है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली Good Thoughts in Hindi अच्छे विचार हिंदी में जो आपके जीवन को बदल देंगे और आपको आपकी मंजिल तक ले जाएंगे, आपको अंदर से भी मजबूत बनाएंगे. चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति हो, सफलता आपके कदम चूमेगी.
Good Thoughts in Hindi
Negativity एक ऐसी भयानक बीमारी हैं,
जो जिन्दा इंसान को मुर्दा बना देती हैं.
बहुत मुश्किल होता है,
उस व्यक्ति को हराना,
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो.
माफ़ बार बार करों,
मगर भरोसा सिर्फ एक बार.
जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए,
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं.
खुद को सफल देखना चाहते हो तो,
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो.
क्योंकि सफलता की छाप पहले
हमारे दिमाग में बनती है,
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं.
समय ना लगाओ तय करेने में,
आपको क्या करना हैं?
वरना समय तय करेगा,
आपका क्या करना हैं.
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.
जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.
जो चीज आपको चैलेंज करती हैं,
वही आपको चेंज करती हैं.
भरोसा सब पर कीजिये
लेकिन सावधानी के साथ,
क्योंकि,
कभी-कभी खुद के दात भी
अपनी ही जीभ को काट लेते हैं.
काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि
सुनते ही काम हो जाए.
संसार में शरीफ बनने से
काम नहीं चलता
जितना दबो, लोग उतना ही दबाते हैं.
समय-समय पर खुद को
Up to Date करते रहिए,
वरना आप जल्दी ही
Out of Date हो जायेंगे.
खुद के पीछे हटने से अगर
सभी का भला हो तो
हट जाने में कोई बुराई नहीं हैं.
Best Thought in Hindi
वक्त मिले तो बात कर लिया करो,
धड़कनों का क्या पता कब रुक जाए.
हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता.
मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.
जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे “
असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है.
एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाए,
तो फिर वो जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.
बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,
गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती.
सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं.
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
Nice Thought in Hindi
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.
इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो की,
“मैं तकलीफ में हूँ.”
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं.
रिश्तों की कदर भी
पैसो की तरह कीजिये जनाब,
दोनों को गँवाना आसान है,
और कमाना मुश्किल.
कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं,
अपनों की हार पर.
सांप बेरोजगार हो गए,
अब आदमी काटने लगे,
कुत्ते क्या करे?
तलवे अब आदमी चाटने लगे.
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.
अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,
तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं.
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.
कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,
एक नया रंग सामने आएगा.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं.
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
Beautiful Thoughts in Hindi
न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा.
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो.
उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
एक इंसान अगर आपको दो बार
एक ही सबक सिखाये
तो गलती उसकी नहीं
आपकी है जनाब.
जब कोई बार-बार कील
बन के चुभने लगे, तो एक बार
हथौड़ा बन कर ठोक देना ही
एकमात्र उपाय रहता हैं.
हार तो वो सबक है
जो आपको बेहतर
होने का मौका देगी.
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
उम्र बिना रुके सफर कर रही हैं
और हम ख़्वाहिशें लेकर वही खड़े हैं.
सफलता तक पहुंचने के लिए
असफलता के Road से गुजरना पड़ता है.
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
Great Thoughts in Hindi
बात कड़वी जरूर है पर सच्ची हैं
उधार दीजिए मगर सोच-समझकर
अपने ही पैसे भिखारी बनकर मांगने पड़ते हैं
और अगला सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता हैं.
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में.
कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.
खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित
करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं..
हमेशा याद रखना.
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
True Thought in Hindi
जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.
जीने का बस यही अंदाज रखो.
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.
ठोकर वही शख्स खाता है.
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना
कमजोर तेरा वक्त है
तू नहीं.
कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.
लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.
जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.
स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं,
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.
आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने.
Happy Thoughts in Hindi
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
जब इंसान की जरुरत बदल जाती हैं,
तो उसका आपसे बात करने का
तरीका बदल जाता हैं.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.
उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.
जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.
भिक और सिख,
ठोकरें खा कर ही मिलती हैं.
दीदार की तलब हो तो
नज़रे जमाये रखना ग़ालिब,
क्यूंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर हैं.
अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं.
निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं.
ताकत अपने लफ्जों में डालो,
आवाज में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं,
बाड़ से नहीं.
मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.
प्रशंसा से पिघलना मत
और आलोचना से उबलना मत.
दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला.
सुनो..
अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे,
तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे.
Small Thoughts in Hindi
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है.
जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्की शांत छोड़ देते है,
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है,
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय शांत रहकर
विचार करे हल जरूर निकलेगा.
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना.
ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में.
आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो.
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें.
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है.
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते.
इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बनाती है,
एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत,
अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती
और कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती.
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते हैं.
Latest Thought in Hindi
कुछ बनाना है तो पानी जैसा बनो
जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे मत बनो
जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है.
आलोचना में छिपा हुआ सत्य और
प्रशंसा में छिपा हुआ झूठ अगर
मनुष्य समझ जाए,
तो आधी से ज्यादा समस्या
अपने आप सुलझ जाती है.
लोगों की निंदा से कभी भी
अपना रास्ता मत बदलना,
क्योंकि सफ़लता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है.
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं.
मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख,
तेरे साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी.
समझदार इंसान वो नहीं होता,
जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है,
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है.
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता.
खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले
अपनी परिस्थिति को देखकर ले,
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं
वो दुखी ही रहते है.
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं.
बक्श देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत खराब होती है,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे,
जिनकी नियत खराब होती है.
अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें.
उस पछतावे के साथ मत उठो
जिसे आप कल पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ उठो
जिसे आज आपको पूरा करना है.
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है,
इसलिए कभी भी किसी का अपमान मत करो,
माना कि आप शक्तिशाली हो,
पर समय आपसे भी अधिक शक्तिशाली है.
New Thought in Hindi
लोग जब आपको पूछते है कि
आप क्या काम करते है,
तब असल में वो हिसाब लगाते है,
कि आपको कितनी इज्ज़त देनी है.
जब भी हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना,
कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा.
नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो.
जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है.
बीते हुए कल के बारे में सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा,
अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे तो,
आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा.
मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी.
इस दुनिया में अगर जीना है
तो केवल खुद पर गौर करो,
बाकी सब को इग्नोर करो,
देखना फिर सब तुम पर ही गौर करेंगे.
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.
परेशानी में अगर कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती हे साथ नहीं.
जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर भी
दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए.
मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं.
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो.
Thought Hindi Mein
पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है
जिसको समस्या न हो
और पृथ्वी पर ऐसी कोई समस्या नहीं है
जिसका कोई समाधान न हो,
मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही जाते है.
ग़लती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है जिसे मीठा पसंद है.
जीवन तो बाँसुरी की तरह है,
इसमें बाधा रूपी कितने ही छिद्र क्यों ना हो,
लेकिन जिसे बजाना आ गया समझो,
उसे जीना आ गया.
सिर्फ सफ़ल इंसान की कहानी मत पढ़ो,
उससे सिर्फ आपको सार मिलेगा,
असफ़ल इंसान की कहानी भी पढ़ो,
उसमे आपको पूरा ज्ञान मिलेगा.
खुद का माइनस -पॉइंट जान लेना,
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है
अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है.
इंसान बड़ा या छोटा नहीं होता,
इंसान की सोच बड़ी और छोटी होती है.
जिंदगी एक इम्तिहान है,
हर दिन उसको परखा जाता है,
इसमें फेल होता वही है,
जो इसको देख घबराता है.
मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है,
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है,
जो वो दूसरों से रखता है.
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर.
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में,
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता.
ना किसी का फेंका हुआ मिले,
ना किसी का छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिले ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले.
Deep Thoughts in Hindi
सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,
क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है.
किसी अच्छे इंसान के साथ
हद से ज्यादा बुरा सलूक ना करें,
क्योंकि सुन्दर कांच जब टूटता है,
तो धारदार हथियार बन जाता है.
अपनों से बस इतना रूठो कि आपकी बात
और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहें.
जिंदगी में परेशानियां आपको
बर्बाद करने के लिए नहीं आती,
वो बस आपके अंदर की आत्म शक्ति की
पहचान कराने के लिये आती हैं.
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाये,
तो छोटे को कभी मत भूलना,
क्योंकि जहाँ सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती है.
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं.
ख़ुशी एक ऐसा अहसास है,
जिसकी हर किसी को तलाश है,
गम एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है,
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है,
जिसको खुद पर विश्वास है.
आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर
अपने अच्छे विचारों को रख देंगे,
उस दिन जिंदगी खुद ब खुद
और बेहतरीन हो जाएगी.
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं,
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं,
उनको भी करके दिखाना है.
मकड़ी भी नहीं फँसती,
अपने बनाये जालों में,
जितना आदमी उलझा है,
अपने बुने ख़यालों में.
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए,
बस, जिंदगी ऐसे जिओ कि रब को पसंद आए.
दुनिया का सबसे खूबसूरत संगीत
आपकी अपनी दिल की धड़कन है,
क्योकि इसे खुद भगवान ने रचना किया है,
इसलिए हमेशा अपने दिल की सुने.
अपनी कीमत उतनी रखिए जो अदा हो सके,
अगर अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे.
Thoughts in Hindi for students
किसी भी काम के प्रति
सकारात्मक सोच रखनी चाहिए,
क्योंकि नकारात्मक सोच ही,
हमारी असफलता का कारण बनती है.
अगर लोग केवल जरूरत पर ही
आपको याद करते है,
तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है.
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्ही को होती है सफलता,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते.
जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी
लोगों के दिलों में जीवित रहना,
ये कर्मों की बात है.
जीवन में आपसे कौन मिलेगा, ये समय तय करेगा,
जीवन में आप किससे मिलेंगे, ये आपका दिल तय करेगा,
लेकिन जीवन में किस किस के दिल में बने रहेगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा.
उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर ज़िद हो जीतने की,
तो हार हरा नहीं सकती.
मत भागो किसी के पीछे
जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वही वापस लौट कर
खुद को जऱा कामयाब तो होने दो.
इंसान की आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन जीवन का सही आनंद लेने के लिए,
उसकी मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए.
आसमान में मत दूंढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए ज़मीन भी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है.
दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती,
जब तक आप खुद हारना ना चाहे.
Thought of the day in Hindi for students
खामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं,
उसका बड़प्पन होता है,
वरना जिसको सहना आता है,
उसको कहना भी आता है.
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.
कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश न करो ,
जिसे तुम पर यकीन है उसे जरूरत नहीं,
और जिसे तुम पर यकीन नही वो मानेगा नहीं.
किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है,
की आप अपनी ताकत को अपने लक्ष्य पर लगाओ
और इतने सफल बन जाओ की
एक दिन आपको छोड़ने वाले रोये.
अगर कोई आपका दिल दुखाए
तो बुरा मत मानना,
कुदरत का नियम है कि जिस
पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते है,
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते है.
जीवन में समस्याओं से भागने से नहीं,
उनसे निपटने से ही समस्याएं हल होती हैं.
जो खुश रहते हैं,
वो सफल जरूर होते हैं.
कभी-कभी आपकी मुसीबतें
आपकी मजबूतियों को
परखने के लिए आती हैं.
मत सोचा कर जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी हैं,
उसने भी कुछ सोचा होगा.
यह भी जरूर पढ़े : Good Thoughts in English
दोस्तों अगर आपको यह अच्छे विचार हिंदी में Good Thoughts in Hindi का संग्रह पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter, Pinterest, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें.