Good Morning Status in Hindi | 1350+ गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में

कहते हैं किसी चीज की भी शुरुआत अच्छी होती है तो अंत भी अच्छा होता है. कुछ ऐसा ही हमारी रोज की जिंदगी में भी होता है, अगर हमारे दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा बीतता है, लेकिन अक्सर लोग अपनी सुबह गलतियों से शुरू करते हैं, जिससे उनका पूरा दिन खराब हो जाता है. दिन भर रहना चाहते हैं चुस्त, दुरुस्त और खुशहाल, तो करें अपने दिन की एक बेहतरीन शुरुआत हमारे Good Morning Status in Hindi के साथ.

Good Morning Status in Hindi

हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी.
“सुप्रभात”

good morning status in hindi

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे.
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.

good morning status in hindi for whatsapp

उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है.

ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.

hindi mein good morning status

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.

gm status in hindi

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं !

सुनो.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

good morning 2 line status in hindi

स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.

अनुभव की भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.

shubh prabhat status

खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

good morning status hindi

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.

वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.

good morning status for girlfriend in hindi

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.

hindi good morning status

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.

GM Status in Hindi

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में.

morning status in hindi

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं..

वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.

good morning wala status

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

good morning wale status

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.

good morning suvichar status in hindi

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित
करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा.

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं.

good morning ke status

रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

su prabhat status

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.

Morning Status in Hindi

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.

अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही, रातों से लढना पड़ता है.

यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.

ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे जिंदगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.

हमेशा याद रखना.
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
आपका दिन मंगलमय हो.

धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

Suprabhat Status

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.

अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई.
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.

उनके लिये सबेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की उम्मीद रखे हैं.

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो
कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते.

किरण चाहे सूर्य की हों या आशा की,
जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं.

स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.

जीने का बस यही अंदाज रखो.
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.

आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.

सुख, सुबह की तरह होता है,
जो माँगने पर नहीं जागने पर मिलता है.

Good Morning 2 Line Status in Hindi

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.

बीता कल नहीं बदला जा सकता
पर आज का दिन अभी आपके हाथ में है,
सुप्रभात! आपका दिन मंगलमय हो.

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.

साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.

जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो !

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.

हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.
सुप्रभात !

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.

Hindi Good Morning Status

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है.

आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

सुबह-सुबह जिन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है.
हँस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो
तो खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं.
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हो.
सुप्रभात!

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है.

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.

ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद,
रात के कुछ लम्हो के बाद,
सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ,
दुनिया मे कुछ अपनों के साथ,
आपको प्यारा सा शुभ प्रभात.

गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी

तम की घटाएँ छँट चुकी, देखो नया सबेरा है,
चिड़िया चहके, बयार भी महके, किरणों का बसेरा है.
उठ जाग मुसाफिर देर हुई, उम्मीदों ने तुम्हे घेरा है,
सपने पूरे कर लो अपने, कहता ये बसेरा है.

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.

मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.

खिलखिलाती सुबह है, ताजगी भरा है सबेरा
फूलों और बहारों ने रंग अपना है बिखेरा
बस इंतजार है, आपकी मुस्कुराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा.
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो.

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पँछियों की आवाज हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.

अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.

बात यह नहीं की, मेरे सन्देश के बिना
आपका सूर्योदय नहीं होता, बात ये है की,
आप जैसे अनमोल लोगो को, याद किये बिना,
मेरा दिन, शुभ नहीं होता है.
सुप्रभात!

सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम आपके दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये हमारे गुड मॉर्निंग से.

आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.

चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.

Shubh Prabhat Status

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है.

ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.

छोटीसी जिंदगी है, हँस के जियो.
भुला के गम सारे, दिल से जियो.
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो.
शुभ प्रभात!

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.

रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.

वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.

नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें;
दे जाए इतनी खुशियाँ ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए.

पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.

मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.

रात ने चादर समेट ली है
सूरज ने किरणे बिखेर दी है
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है.

सुप्रभात स्टेटस इन हिंदी

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो.
सुप्रभात !

ताज़ी हवा में फुलो की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.

एक ताज़गी, एक एहसास, एक खूबसूरती
एक आस, एक आस्था, एक विश्वास
यही है, एक अच्छे दिन की शुरूआत.
सुप्रभात !

पैसा हैसियत बदल सकता हैं,
औक़ात नहीं.

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है.
“सुप्रभात”

काबिलियत इतनी बढाओ कि
आपको हराने के लिये
कोशिशें नही साजिशें करनी पड़ें.

ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.

जो अपने कदमों की काबिलियत
पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं.
“सुप्रभात”

सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है.
“सुप्रभात”

ताकत अपने लफ्जों में डालो,
आवाज में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं,
बाड़ से नहीं.

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी,
यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो.
“सुप्रभात”

प्रशंसा से पिघलना मत
और आलोचना से उबलना मत.

अगर कोई तुम्हें नजरअंदाज करें
तो यह बात याद रखना.
दुनिया हर उस चीज को नजर अंदाज कर देती है
जो उसकी हैसियत से बाहर होती है.
“सुप्रभात”

विकल्प बहुत है बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए.
“सुप्रभात”

Good Morning Whatsapp Status in Hindi

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
“सुप्रभात”

तन्हा बैठकर न देख हाथों की लकीरे अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी.
“सुप्रभात”

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.

अपने साहस को हमेशा
सूर्य की तरह उज्वल रखें,
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी.
“सुप्रभात”

बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना
दिन की शुरुवात नही होती.

नयी सुबह, खुशीयों का घेरा
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.

रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
आपका यह दिन आनंदमय रहे!
सुप्रभात!

मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे.

हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका.

Hindi Morning Status

गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!

मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है,
और कोई निखर जाता है.
“सुप्रभात”

काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि
सुनते ही काम हो जाए.

बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात,
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत.

अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.

संभव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका हैं,
असंभव से भी आगे निकल जाना.
“सुप्रभात”

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल.

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.

कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.

दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.

रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.

एक नया दिन आया है,
और आपके लिए ढेरो
खुशियां भी साथ लाया हैं.
आज का दिन खुशियों से भरपूर हो.

आज की सुबह
आपके लिए बहुत ही ख़ास हो,
और खुशियों से भरी हो.
सुप्रभात!

हर सुबह एक नई
शुरुआत का मौका होती है,
इसे खुदा का तोहफा मानिए
और खुशियों से भर दें।
सुप्रभात!

सुबह की धूप में छुपी खुशियाँ
आपके जीवन को महका दें।
सुप्रभात!

कभी कभी ठोकरें भी अच्छी होती हैं,
एक तो रास्ते की रुकावटों को पता चलता हैं,
और दूसरा संभालने वाले हाथ किसके हैं,
ये भी पता चलता हैं.

यह भी जरूर पढ़े : Good Morning Quotes in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी में Good Morning Status in Hindi का संग्रह पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter, Pinterest, Facebook & Instagram पर जरूर फॉलो करें.

Leave a Reply