Good Morning Quotes in Hindi | 1100+ गुड मॉर्निंग सुविचार हिंदी में !

जब हमारे दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से ख़ुशी मन के साथ होती है तो पूरा दिन हमारा मन खुश रहता है और हमारा काम मे भी मन लगता है. दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आये है Good Morning Quotes in Hindi का एक यूनिक संग्रह आप अपने ख़ास दोस्तों को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ ही अपना दिन भी ख़ुशनुमा बना सकते है.

Good Morning Quotes in Hindi

आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.

good morning quotes in hindi

एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
आपका दिन मंगलमय हो.

good morning quotes in hindi with images

बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना
दिन की शुरुवात नही होती.

morning quotes in hindi

नयी सुबह, खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.

inspirational good morning quotes in hindi

मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो.

life good morning quotes in hindi

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है.

good morning quotes in hindi for whatsapp

रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.

good morning suvichar in hindi

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा,
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा,
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा.

good morning images with quotes for whatsapp in hindi

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे.

good morning quotes for love in hindi

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
आपका यह दिन आनंदमय रहे!
सुप्रभात!

heart touching good morning quotes in hindi

सुप्रभात सुविचार हिंदी में

सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको,
तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको.

gm quotes in hindi

जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमे एहसास भी ना हुआ ओर कोई,
हमारी सुबह की ज़रूरत बन गया.

suprabhat quotes in hindi

उठ कर देखिये सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
क़ुबूल हो आप को, सलाम -ऐ -सुबह हमारा.

good morning inspirational quotes in hindi

डाली पर चिड़िया कबसे चहचहा रही हैं,
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं,
कब तक इंतज़ार कराओगी हमें,
ये प्यारी सी सुबह तुमको बुला रही है.

best good morning quotes in hindi

एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है,
कि “ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ?
तेरी हर एक सुबह मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है.

hindi good morning quotes

हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए,
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो.

लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया,
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया,
खुशियों से भरा रहे दामन आपका,
दिल से हम इस दुआ को आपके नाम करते है.

क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था,
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा,
सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है.

“नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे शब्द है,
लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है,
हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है,
“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर,
और, “हाँ” देर से बोलने पर.

Good Morning Quotes in Hindi with Images

फिर आई है सुबह सुहानी लिखेंगे हम नयी कहानी.
जो सोचा वो कर जायेंगे नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे.
आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं. सुप्रभात!

मीठी नींद मीठे सपने,
हो गया सवेरा अब तो जागो,
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे,
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे.

रिश्ते प्यार और मित्रता
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है,
जहा पर इन्हे आदर मिलता है.
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है.
सुप्रभात!

हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.

हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि,
ये भगवान का उपहार है.

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय,
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं.

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका.

गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!

हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है,
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है,
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है.

Morning Quotes in Hindi

हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ.
कामों में अपने जुट जाओ. सुप्रभात!

मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है,
और कोई निखर जाता है.
“सुप्रभात”

चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है,
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है,
हमें आपकी याद आयी इसलिए,
ये संदेश आपको भिजवाया है.

बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात,
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत.

जैसे चाँद का काम है, रात भर रौशनी देना,
तारो का काम है, सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है, अपनों की याद में धड़कना,
वैसे ही हमारा काम है, हर सुबह आप की खुशियों
के लिए दुआ करना.
सुप्रभात!

संभव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका हैं,
असंभव से भी आगे निकल जाना.
“सुप्रभात”

ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो.

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.

कौन कहता है कि ईश्वर नजर नहीं आता,
सिर्फ वही तो नजर आता है,
जब कोई नजर नहीं आता.
“सुप्रभात”

ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना,
खुशी का दिन हंसी की शाम देना,
जब खोले वो अपनी आँखे,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.

सुबह सुबह मेंरा कोई Message आए,
तो आप यूँ ना समझना की मैने आपको परेशान किया.
इसका मतलब है आप वो ख़ास हैं,
जिसे मैंने अपनी आँखें खुलते ही याद किया.

Inspirational Good Morning Quotes in Hindi

ना मंदिर ना ही भगवान,
ना पूजा और बिना स्नान,
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यार सा SMS अपने दोस्तों के नाम.

मुश्किल भरी सुबह है?
अपना हाथ दिल पर रखो.
इसे महसूस करो. इसे मकसद कहते हैं.
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो.
हार मत मानो.

अवसर हर सुबह आपका दरवाजा खटखटाएंगे,
लेकिन अगर आप सोते रहे तो वो धीरे से निकल जाएंगे.

सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको.

आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे,
जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें.

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!

बस एक तरीका जिससे आप
अपने सपनो का सम्मान कर सकते हैं,
वो है अपने बिस्तर से निकलना
और उनके लिए कुछ करना.

शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है !
उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो !

आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यु ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान के साथ आपको भी,
याद किया हमने.

ईश्वर कहते है उदास न हो,
मैं तेरे साथ हुँ, पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर, मैं कोई और नहीं
तेरा विश्वास हुँ.

Good Morning Suvichar in Hindi

ऐसा नहीं है कि मैं जल्दी उठता हूँ,
वो तो मेरा लक्ष्य है जो मुझे सोने नहीं देता.

एक ताज़गी, एक एहसास.
Ek एक खूबसूरती, एक आस.
एक आस्था, एक विश्वास.
यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात.

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.

हम चलना गिर कर सीखते हैं,
अगर हम कभी न गिरें,
तो हम कभी नहीं चल पायेंगे.
“सुप्रभात”

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल.

पता है!
आपकी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है?
आप खुश होकर मुस्कराते हो,
और मैं आप को खुश देखकर मुस्कराता हूँ,
और प्रार्थना करता हूँ,
आप खुश रहे ताकि, मेरी मुस्कराहट यु ही बनी रहे !
सुप्रभात!

दूसरों को सफाई देने में
अपना वक़्त मत बर्बाद करिए
लोग वही सुनते हैं जो वे सुनना चाहते हैं.
“सुप्रभात”

क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़, कितने घर,
कितनी गाड़िया है,
खाना तो बस दो ही रोटी है!

सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है.
सुप्रभात!

जीना तो बस एक ही जिंदगी है,
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से ख़ुशी से जीए.

दिन अच्छा या बुरा नहीं होता
सोच अच्छी या बुरी होती है
तो तय करो आज कैसा दिन चाहते हो.

गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं !

बन कर गुलाब मुस्कुराना ऐ ज़िंदगी,
इसी तरह अपने ग़म भुलाना ऐ ज़िंदगी,
जीत की ख़ुशी हुई तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ बाँटना ऐ ज़िंदगी.

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है..
लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता है.

इस ग़म के साथ मत सो कि,
जो सोचा वो किया नहीं,
इस ख़ुशी के साथ जागो कि,
जो सोचा वो कर रहे हो.

ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे
जिंदगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.

याद करना और याद आना,
दोनों अलग-अलग बातें है.
याद हम उन्हें करते है,
जो हमारे अपने है.
और याद हम उन्हें आते है,
जो हमें अपना समजते है.
सुप्रभात!

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.

खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है.

पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.

gm Quotes in Hindi

सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है,
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है,
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम,
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है.

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो.

पंछियों के मधुर संगीत के साथ,
प्यारे से एक एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
करो अपने दिन की शुरुआत
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.

पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

सुबह की किरण आपको आ कर उठाए,
ठंडी सी हवा आए और आपको हमारा एहसास दिलाए,
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए.

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ.

सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहे,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे.

प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो.

इस अफ़सोस के साथ मत उठो कि,
कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाये.
ये सोचते हुए जागो कि,
आज तुम क्या हासिल कर सकते हो.

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही आपकी याद होती है,
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे,
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!

Good Morning Thoughts in Hindi

“दर्पण” जब चेहरे का “दाग” दिखाता है,
तब हम “दर्पण” नहीं तोड़ते,
बल्कि “दाग” साफ़ करते है.
उसी प्रकार, हमारी “कमी” बताने वाले पर,
“क्रोध” करने के बजाय,
अपनी “कमी” को दूर करना “श्रेष्ठ” है !
ऐसी ही मंगलकामनाओं के साथ,
आपका दिन शुभ हो.
सुप्रभात!

अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए नहीं,
हो सकता है आपके जीत का
सिलसिला बस अभी शुरू ही हुआ हो.

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा.

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती.

शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.

कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा.

नई सुबह का नया नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.

सुप्रभात सुविचार हिंदी 2 लाइन

बीत गयी तारों वाली हसीन रात,
याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात,
ख़ुशी से हर दिन आपकी मुलाक़ात होती रहे,
हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाक़ात होती रहे.

सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कहकर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ!

ये महज एक दिन नहीं है,
ये अपने सपनो को
सच करने का एक और मौका है.

माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती.
सुप्रभात!

खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए,
आपका दिन मंगलमय हो.

उठो, नए सिरे से शुरुआत करो,
प्रत्येक दिन में उज्ज्वल अवसर देखो.

नई सुबह, नए सपने,
नयी उमंगें, नया जीवन.
शुभ प्रभात.

कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं.
सुप्रभात!

मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नही,
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नही.
गुड मॉर्निंग!

मुश्किलों से कह दो,
उलझा ना करे हमसे.
हमें हर हाल में,
जीने का हुनर आता हैं.

यह भी पढ़े : Life Quotes in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Good Morning Quotes in Hindi का संग्रह पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter, Facebook, Pinterest और Instagram पर फॉलो करें.

Leave a Reply