Good Morning Message in Hindi | 1100+ सुप्रभात सन्देश हिंदी में !
दोस्तों अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा दिन अच्छा जाता है. सुबह सुबह अपनों को शुभ दिन या सुप्रभात सन्देश हिंदी में हम सोशल मीडिया पर भेजते हैं, लेकिन इनके लिए हमें अच्छे Good Morning Message in Hindi की आवश्यकता होती है. इसलिए आज हम आपके लिए लेके आये हैं सुप्रभात सन्देश हिंदी में जिन्हें देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.
Good Morning Message in Hindi
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
सुप्रभात!
तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.
वो हर एक सुबह तुम्हे,
एक नए दिन का उपहार देता है.
सुरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.
सुप्रभात!
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
sहर आँगन में फूल खिलाना.
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.
हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है!
हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है!
हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है!
काश..!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की, किसी का
साथ छोड़ना मना है.
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
har हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह,
अपनों की याद आ ही जाती है.
आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.
गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में
आज की सुबह जो है वो इसलिए है,
क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे.
आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए,
ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो.
चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.
आज प्यारी सी सुबह बोली: उठ देख क्या नजारा है,
मैने कहा: रुक पहले उसे SMS भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है.
बड़े सपने देखना अच्छा है लेकिन,
आपके सपने कभी दिन का प्रकाश
नहीं देख पाएंगे अगर आप सोते भी बहुत बड़ा हैं.
नफरतों से भरी इस दुनिया में,
कोई है जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है,
उनकी हर तमन्ना पूरी करे,
जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है.
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.
रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है,
दिन का उजाला एक इंतजार लाता है,
आप साथ हो ना हो,
हवा का हर झोंका,
आपका एहसास लाता है.
जीवन विनाशशील है,
जितना जल्दी तुम इसका उपभोग कर लो,
उतना अच्छा महसूस होगा.
सोचना छोड़ो और जीना शुरू कर.
मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग,
की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आप को Good Morning!
Suprabhat Message in Hindi
सुबह का सुनहरा मौसम और आपकी याद,
हलकी सी ये ठंडक और गरम चाय की प्यास,
यारो की यारी और यारी की प्यारी मिठास,
शुरू कीजिये अपना ये दिन,
मेरे गुड़ मॉर्निंग के साथ.
कभी रूठकर, कभी मनाकर,
Kकभी हँसकर, कभी हँसाकर,
कभी रोकर, कभी रुलाकर,
हमारा SMS कहेगा आपसे,
हर पल जियो मुस्कुराकर.
गुड मॉर्निंग !
ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हस्ते -हस्ते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम -नमस्ते.
जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कही न कही,
तुम्हारे लिए, दुआ, कर रहा है.
सुप्रभात!
आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड मे कपकपाये से लगते हो,
निखर कर आई है सुरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो.
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हो.
सुप्रभात!
आज जब आप उठ रहे थे,
कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये.
इसे बर्वाद मत करिये.
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो.
नई सुबह इतनी सयानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन,
कि खुशी भी आपके मुस्कुराहट की दिवानी हो जाए.
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है
वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!
जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ
दिन की शुरुआत करते हैं
भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है.
“सुप्रभात”
Good Morning SMS in Hindi
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता,
बस उसका जंग उसे नष्ट करता है.
इसी तरह,आदमी को भी कोई और नहीं,
बल्कि उसकी सोच ही नष्ट कर सकती है!
सोच अच्छी रखो, निश्चित अच्छा ही होगा.
सुप्रभात!
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको Good Morning कहने,
के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते.
प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद,
रात के कुछ लम्हो के बाद,
सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ,
दुनिया मे कुछ अपनों के साथ,
आपको प्यारा सा शुभ प्रभात.
जब आप सुबह उठें,
सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है
आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं,
खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं.
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पँछियों की आवाज हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.
शुरआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरआत करना पड़ता है.
उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो.
बात यह नहीं की, मेरे सन्देश के बिना
आपका सूर्योदय नहीं होता, बात ये है की,
आप जैसे अनमोल लोगो को, याद किये बिना,
मेरा दिन, शुभ नहीं होता है.
सुप्रभात!
हर रोज जब आप उठें,
आइना देखें और खुद से एक अच्छी मुस्कान दें.
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है.
“सुप्रभात”
चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.
ये मायने नहीं रखता कि
तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो
कि तुम अब भी ज़िंदा हो.
gm msg in Hindi
जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है.
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है.
शुभ प्रभात!
नहीं लिखा किस्मत में कुछ तो गम नहीं करता.
है क्या कुछ ऐसा जो मेहनत से नहीं मिलता.
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
हर सुबह आपकी कहानी में
एक नया पेज शुरू कर देती है.
आज इसे महान बनाएं.
छोटीसी जिंदगी है, हँस के जियो.
भुला के गम सारे, दिल से जियो.
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो.
शुभ प्रभात!
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये.
एक छोटा सा कदम
एक महान सफर की
शुरुआत हो सकता है.
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो
खुशियाँ अपने आप साथ होती है.
विपरीत समय की निराशाओं के काले बादल,
धैर्य की आशाओं के आगे
ज्यादा समय तक टिक नहीं सकते.
वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.
डाली पर बैठे हुए परिंदे को
पता है कि डाली कमज़ोर है
फ़िर भी वह उस डाली पर है
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा
अपने पँख पर भरोसा है.
Suprabhat msg in Hindi
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.
हम वो हैं जो हार कर भी यह कहते हैं
वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमें ना पा सकी
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे.
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो
मैं कुछ कर के दिखाऊं,
और पैसा कहता है कि
तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊं.
रात ने चादर समेट ली है
सूरज ने किरणे बिखेर दी है
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है.
भूख रिश्तों को भी लगती है,
प्यार कभी परोस कर तो देखिए.
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़.
एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते.
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें,
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें.
“सुप्रभात”
अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!
ना बनाओ अपने सफ़र को
किसी कश्ती का मोहताज़,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जायें.
Good Morning Thought in Hindi
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है.
उठो, नयी ताजगी के साथ शुरुआत करो,
हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो.
रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई
हमने महसुस किया उस खुश्बू को
जो आपको चूमकर हमारे पास आई.
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
ताज़ी हवा में फुलो की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,
हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है.
“सुप्रभात”
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है.
“सुप्रभात”
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है.
“सुप्रभात”
अकसर वही रिश्ता लाजवाब होता है,
जो जमाने से नहीं जज्बातों से जन्मा होता है.
“सुप्रभात”
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता
क्योंकि पंछी डाली पर नही
अपने पंखों पर भरोसा करता है.
मैदान में हरा व्यक्ति एक बार जीत सकता है
लेकिन मन का हारा व्यक्ति कभी नहीं जीत सकता.
सूर्य बोलते नही उनका प्रकाश परिचय देता हैं
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोले,
अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देंगे.
“विश्वास” में विष भी है आस भी है
ये स्वयं पर निर्भर करता है कि
क्या ग्रहण करना है.
सुप्रभात संदेश हिंदी में
मजबूत होने मे मज़ा ही तब है
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो.
काबिलियत इतनी बढाओ कि
आपको हराने के लिये
कोशिशें नही साजिशें करनी पड़ें.
मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे ‘एह्सास’ है.
गुमान नहीं मुझे इरादों पे अपने,
ये मेरी ‘सोच’ और हौंसलों का ‘विश्वास’ है.
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो
लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है.
“सुप्रभात”
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं.
“सुप्रभात”
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते.
“सुप्रभात”
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है.
“सुप्रभात”
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.
“सुप्रभात”
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी,
यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो.
“सुप्रभात”
जिंदगी का एक असूल हमेशा याद रखना.
दोस्ती सबसे करना लेकिन
भरोसा सिर्फ खुद पर करना.
“सुप्रभात”
यह जमीन में बैठकर क्यों आसमान देखता है.
पंखों को खोल लोग उड़ान देखते है.
“सुप्रभात”
अगर कोई तुम्हें नजरअंदाज करें
तो यह बात याद रखना,
दुनिया हर उस चीज को नजर अंदाज कर देती है,
जो उसकी हैसियत से बाहर होती है.
“सुप्रभात”
खो देता है जो वक्त को वह जिंदगी भर पछताता है,
क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है.
“सुप्रभात”
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
“सुप्रभात”
Good Morning Message Hindi Mein
आप एक बुरे नज़रिये के साथ
अच्छा दिन नहीं बिता सकते और
एक अच्छे नज़रिये के साथ
बुरा दिन नहीं बिता सकते.
“सुप्रभात”
तन्हा बैठकर न देख हाथों की लकीरे अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी.
“सुप्रभात”
जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि
अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए,
तो क्या करेंगे’. उसी पल आप हार जाते है.
“सुप्रभात”
विकल्प बहुत है बिखरने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए.
“सुप्रभात”
शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब,
क्योंकि छोटी सी “हां” और छोटी सी “ना”
पूरी जिंदगी बदल देती है.
“सुप्रभात”
अपने साहस को हमेशा
सूर्य की तरह उज्वल रखें,
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी.
“सुप्रभात”
भाग्यशाली वह नहीं होते,
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं.
“सुप्रभात”
हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी,
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी.
“सुप्रभात”
हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता है.
“सुप्रभात”
सूरज की पहली किरण से लेकर
रात्रि के अंतिम तारों तक,
हर पल आपके जीवन में खुशियों
का प्रकाश बरसाए.
शुभ प्रभात.
इंसान ही इंसान की दवा है,
कोई दुःख देता है, तो कोई
सुकून बन जाता है.
सुप्रभात!
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो.
शुभ प्रभात!
वो कल था जो निकल गया,
ये आज है जो मेरा ही होगा.
यह भी पढ़े : Good Morning Quotes in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Good Morning Message in Hindi का संग्रह पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter, Facebook, Pinterest और Instagram पर फॉलो करें.