Emotional Quotes in Hindi | 1100+ इमोशनल कोट्स हिंदी में
क्या आपका भी किसी न किसी बात पर दिल टूटा हुआ है? जिन्दगी में इमोशन या भावुकता का बड़ा ही महत्व होता हैं इसी की वजह से प्रेम-घृणा, दुःख-सुख, सम्मान-अपमान आदि को हम महसूस करते हैं. अगर आप भी इस समय उदास हैं, अगर आपका भी किसीने दिल तोडा हैं और अपने इमोशंस को जाहिर करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेके आये है दिल को छूने वाले Emotional Quotes in Hindi इमोशनल कोट्स हिंदी में जिसकी मदद से आप अपनी दिल की भावनाओं को खुल कर शेयर कर सकेंगे.
Emotional Quotes in Hindi
नजरों को तेरी मोहब्बत से इंकार नही है,
अब मुझे किसी का इंतजार नही है,
खामोश अगर हुँ ये अंदाज है मेरा,
मगर तुम ये ना समझना की मुझे प्यार नही है.
खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है.
दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है.
जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,
बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,
अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसीको हम ना मिले और कोई हमे ना मिला.
दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,
दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर,
तनहा लौट के आना कितना मुश्किल है.
जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है.
मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला नही.
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुश्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे.
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तु लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से.
इमोशनल कोट्स हिंदी में
हमे आप की जान नही सिर्फ साथ चाहिए,
सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए,
जान तो एक पल मे दी जा सकती है,
पर हमे आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए.
खुदा से मैने एक दुआ मांगी,
दुआ मै अपनी माैत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँगा,
पर ऊसका क्या करुँ जिसने तेरे जीने की दुआ मांगी.
परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है.
तु मिले या ना मिले मेरी किस्मत की बात है,
राह-इ-इश्क़ मे खुद को जरूर आजमाऊँगा मै,
कर दिया तुझपे फ़िदा ऐ जान अपना दिल,
के अब किसी और से कभी मोहब्बत ना कर पाउँगा मै.
खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऎसे,
जिनसे कभी ना टुटनेवाला रिश्ता बन जाता है.
जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता,
जान से ज्यादा प्यार करने वाला नही मिलता,
जो है पास आपके खयाल रखो उसका,
ऎसा शक्स जिंदगी मे दुबारा नही मिलता.
टूटे ख्वाबों को सजाना आता है,
रूठे दिल को मनाना आता है,
आप हमारे गमों को देख कर परेशान ना होना,
हमे तो दर्द मे भी मुस्कुराना आता है.
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले.
खुदा से झोली फैला के मांगा था उसे,
खुदा ने मेरी किसी दुआ को सुना ही नही,
मैन तो बहुत चाहा था उसे मगर,
लाख कोशिशों से भी वो मिला ही नही,
हर एक से पूछा सबब उस के ना मिलने का,
हर एक ने कहा वह तेरे लिए बना ही नही.
Emotional Quotes in Hindi on Life
जिन्हे काँटों से बचने की आदत हो,
फूलों की चाहत वो क्या जाने,
बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,
कुछ पाने की सिद्दत वो क्या जाने.
वह नदियाँ नही आँसु थे मेरे,
जिनपर वह कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आँसु बहाते रहे.
मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्टी मेरे कबर की उठा रहा है कोई,
ए खुदा दो पल की जिंदगी और दे दे,
मेरी कबर से उदास जा रहा है कोई.
बीते पल वापस ला नही सकते,
सुखे फूल वापस खिला नही सकते,
कभी कभी लगता है आप हमे भुल गए,
पर दिल कहता है के आप हमे भुला नही सकते.
ज़िन्दगी बहुत छोटी है,
इसलिए उस इंसान के साथ
ज्यादा वक्त बिताओ,
जो आपको हर वक्त ख़ुशी और
प्यार देना चाहता हो.
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना की,
उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए
बस ये सोचकर साथ निभाना की,
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवाय खोने के लिए.
कुदरत के करिश्मे मे अगर रात न होती,
तो ख्वाब मे भी आपसे मुलाक़ात न होती,
कमबख्त ये दिल है हर दर्द की वजह,
ये दिल न होता तो कोई बात न होती.
जिसको हम पा सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप.
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,
फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
सोच क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल,
जिस पल मेरी मांग में तेरे नाम का सिंदूर होगा.
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमें दुनिया सारी,
इस कदर बेपनाह तुझे प्यार करेंगे.
इमोशनल कोट्स हिंदी
साँस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहु की साँस से मैं जिन्दा हूँ,
जब की साँस से पहले तेरी याद आती है.
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है.
मुझे बहुत पसंद है जब मैं,
अचानक तुम्हे देखता हूँ,
और पाता हूँ की तुम मुझे,
पहले से ही देख रही थी.
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू.
मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
में हुँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपे किसी का हक नही.
नाम आपका पल पल लेता है कोई,
याद आपको हर पल करता है कोई,
अहसास तो शायद आपको भी है,
की दूर रहकर भी आपसे बेपनाह मोहब्बत करता कोई.
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.
खो जाते है,
एक पल की दुरी मे रो जाते है,
कोई हमें इतना बता दो की, हम ही ऐसे है,
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते.
कहना बहुत कुछ है,
अलफाज भी जरा से कम है,
खामोश सी तुम हो,
गुमसुम से हम है.
मेरे प्यार की वो इन्तेहा पूछते है,
दिल में है कितनी जगह पूछते है,
चाहते है हम उन्हें खुद से ज्यादा,
इस चाहत की भी वो वजह पूछते है.
किसी को अपना बनाना हुनर ही सही,
लेकिन किसी का बन के रहना,
“कमाल” होता है.
गंभीर स्टेटस इन हिंदी
हमने ये तो नहीं कहा की,
उनके लिए कोई दुआ ना मांगे.
बस इतना कहते है की,
दुआ में कोई उनको ना मांगे !
बताओ फिर उसे क्यों नहीं
मेहसूस होती बेचैनियां मेरी,
जो अक्सर कहती है,
“बहुत अच्छे से जानती हूँ मैं तुम्हे” !
जो वक्त के साथ बदल जाये वो यार कैसा,
जो ज़िन्दगी भर साथ न दे वो हमसफ़र कैसा,
अक्सर लोग प्यार में कसमे खाते है,
जो कसमों का मोहताज हो वो प्यार कैसा ?
एक जनाज़ा और एक डोली टकरा गए,
उसको देखने वाले भी घबरा गए,
किसी ने पूछा ये कैसी बिदाई है,
तब ऊपर से आवाज़ आई महबूब की
डोली देखने यार की मय्यत आई है.
सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की,
गलतियों को बर्दाश्त करने में है.
क्युकी, बिना कमी के इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे.
प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे !
लाईफ में उससे प्यार मत करो
जो तुम्हारे जीने की वजह हो
बलकी उससे प्यार करो
जिसकी जीने की वजह तुम हो.
अगर हो इजाज़त,
तो तुमसे एक बात पूछ लू।
वो जो इश्क हमसे सीखा था,
अब किससे करते हो ?
प्यार तो जिंदगी का अफ़साना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
पता है की सबको मिलेंगे सिर्फ आँसू,
पर न जाने दुनिया में हर कोई क्यों,
ईसका दीवाना है ?
किसी फ़क़ीर ने सच ही कहा है
अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर,
अपने गमो की नुमाइश ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर.
इमोशनल कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
हो सकती है मोहब्बत ज़िंदगी में दोबारा भी,
बस हौसला हो एक दफा फिर बर्बाद होने का.
जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने,
हज़ार चेहरों में तुझको चुना है मैंने,
तेरी खुशबू से महक जाते है साँसों के गुलाब,
तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने.
मेरे पास वक़्त नहीं है
नफ़रत करने का उन लोगो से
जो मुझसे नफ़रत करते है,
“क्योंकि,
मैं व्यस्त हूँ उन लोगो में
जो मुझसे प्यार करते है !
खुदा ने मुझसे कहा तू चाहे लाख सजदे कर,
ना वो तेरी थी, ना तेरी है और ना तेरी होगी,
हमने भी दिल से खुदा से कहा,
वो मेरी चाहे हो या ना हो ए खुदा,
मुझे उसी से इश्क़ था,
उसी से इश्क़ है और उसी से रहेगा.
जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यों हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
जब मंजिले ही जुदा है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे ये पूछते क्यों हो ?
रोने की सजा है ना रुलाने की सजा है
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है
हसते है तो आँख से निकल आते है आँसू
ये एक शख्स को बे-इंतहा चाहने की सजा है.
कैसे बया करू अल्फाझ नही है,
दर्द का मेरे तुझे एहसास नही है,
पुछते हो मुझसे क्या दर्द है मुझे,
दर्द य़ह है की तू मेरे पास नही है.
एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा,
हम आपको याद आएंगे.
कितना प्यार करते है हम उनसे,
काश उनको भी ये एहसास हो जाए,
मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए,
जब हम किसी और के हो जाए.
Emotional Quotes on Love in Hindi
कैसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट ना जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है.
कोई छुपाता है कोई बताता है,
कोई रुलाता है तो कोई हँसाता है,
प्यार तो हर किसीको है किसी ना किसी से,
फर्क इतना है कोई आज़माता है और कोई निभाता है.
तुझे अपना मुक्कदर बताते है हम,
खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है हम,
प्यार का रिश्ता तोड मत देना,
इस रिश्ते के दम पर ही मुस्कुराते है हम.
चुप रहते है के कोई खफा न हो जाये,
हमसे कोई रूसवा न हो जाये,
बडी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डरते है की मिलने से पहले ही कोई जुदा न हो जाये.
अपनी तो जिंदगी ही अजीब कहानी है,
जिस चीज को चाहा वो बेगानी है,
हँसते है तो सिर्फ दुनिया के लिए,
वरना इन आँखों मे पानी ही पानी है.
कांच को चाहत थी पत्थर को पाने की,
एक बार फिर टूट कर बिखर जाने की,
बस इतनी सी चाहत थी उस दीवाने की,
अपणे टुकड़ो मे उसकी तस्वीर सजाने की.
हसीन चेहरे पर कभी ऐतबार ना करना,
तोड देते है दिल कभी प्यार ना करना,
है गुजारीश दोस्तों से मेरी, मर जाओगे वह ना आएंगे,
इंतजार मे उनके अपना किमती वक्त बर्बाद ना करना.
कैसे कहे के जिंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल मे,
उन्ही से दूर रहने की सजा देती है.
जरासी बात देर तक रुलाती रही,
खुशी मे भी आँखे आँसू बहाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
जिंदगी हमको बस ऎसे ही आजमाती रही.
Hindi Emotional Quotes
ये जिंदगी तब हसीन होती है,
चाहने से जब हर दुआ कबुल होती है,
कहने को तो सब अपने है,
पर काश कोई ऎसा हो,
जो ये कहे तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है.
उनका गुस्सा और मेरा प्यार
एक जैसा है.
क्योंकि न तोह उनका गुस्सा.
कम होता है,
और न मेरा प्यार.
एक सच्चा जीवनसाथी वो होता है,
जो अपने प्यार को खोने से डरता हो,
चाहे वो कितना ही Strong क्यों ना हो.
आँखों की भी क्या मजबूरी है,
पलकें वही झुकाती है जहाँ,
इश्क़ होना ज़रूरी है.
प्यार करने से पहले
खूब पैसा कमा लेना यारो
क्योंकि गरीब का प्यार
अक्सर चौराहे पर निलाम होता है.
तू मेरी Chocolate मै तेरा पास्ता,
बस आज I Love You बोल डाल तुझे खुदा का वास्ता.
ना 36 आएगी, ना 36 आने दूंगा,
अगर तू मिली तो मम्मी को
दूसरी भी ना लाने दूंगा !
प्यार का बदला कभी चूका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे.
जो चाहा था ख्वाबों में वो मिला हमको,
खुदा से ना कोई शिकायत ना गिला है हमको,
नहीं कोई और ख्वाईश है अब हमारी,
जब से मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी.
सब मिल गया है आपको पा कर,
हमारा हर ग़म मिट गया है आपको पा कर,
सवर गयी है ज़िन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना कर.
मेरा आज मेरा कल हो आप,
मेरे हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर हो आप,
हर पल बस आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब हो आप.
सीख जाओ वक्त पर
किसी की चाहत की
कदर करना..
कहीं कोई थक न जाये,
तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते.
Emotional Quotes in Hindi for Love
ज़िन्दगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हम को,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हम को,
भर दिया आपने हमारी ज़िन्दगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हम को.
तुम दूर रहो या पास,
बस अपनी सलामती बताया करो..
जब भी नजरे ढूंढे तुम्हे,
तुम Online आ जाया करो!
मेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना !
पहला प्यार..
भुलाया जा सकता है,
दूसरी वाली अगर पटाखा हो तो !
तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को, कम कर दे.
१० बार Bye बोलने के बाद भी,
फोन ना रखना,
यही तो सच्चे प्यार की निशानी है !
तेरे होने से ही,
मेरा होना है.
तुझ को खोना जैसा,
खुद को खोना है.
हजारो रात मे,
एक रात होती है..
सुकून मिलता है जब,
तुमसे बात होती है.
मुलाकात नहीं होती तो क्या हुआ,
प्यार तो फिर भी बेशुमार
करते है तुमसे !
मेरी बस एक ही मंजिल है जो तुम हो,
मेरी एक ख्वाहिश है जो तुम हो,
कैसे छुपावु दिल की बातों को,
जब मेरी ज़िन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो.
I Love You More Than My Life !
क्यों माँगू मैं तुम्हे दुवाओ में पगली,
खुदा ने तुम्हे मेरे लिए ही तो बनाकर भेजा है.
कुछ नहीं चाहिए मुझे तुमसे, बस इतना याद रखो..
तुम मेरे थे, मेरे हो, और मेरे ही रहोगे !
आपकी मुस्कान से सुधर
जाती है तबियत मेरी..
बताओ ना आप,
इश्क करते हो या इलाज.
एक बात हमेशा याद रखना..
किसी को अपना बनाकर,
उसे धोका मत देना.
डीप इमोशनल लव कोट्स हिंदी में
कमाल के होते है वो लोग,
जो आपकी आवाज सुनकर,
आपकी ख़ुशी और उदासी,
दोनों पहचान लेते है.
बहुत खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर एक शक्स दीवाना है तुम्हारा,
सब कहते है चाँद सा चेहरा है तुम्हारा,
हम कहते है तुम ही हो चाँद हमारा !
आपको Miss करना रोज़ की बात है,
आपको याद करना आदत की बात है,
आप से दूर रहना उल्फत की बात है,
मगर आप जैसी बीवी पाना किस्मत की बात है.
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो,
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही,
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो.
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है!
जहाँ कदर ना हो,
वहाँ जाना फिजूल है..
चाहे किसी का घर हो,
चाहे किसी का दिल !
किसीका दिल ना तोडो,
उसके दिल में बस जाओ..
किसीकी जान न लो,
उसकी जान बन जाओ.
अपने वजूद पे,
इतना तो यकीन हैं मुझे की,
कोई दूर तो हो सकता हैं मुझसे,
“पर” भूल नहीं सकता.
तुमको मिल जायेगा, बेहतर मुझसे..
मुझको मिल जायेगा, बेहतर तुमसे..
पर कभी कभी, लगता हैं ऐसे,
हम एक दूसरे को मिल जाते,
तो होता बेहतर सबसे.
काश मेरी जिंदगी में भी वो
खूबसूरत पल आ जाये,
की मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते किसी को,
मुझसे प्यार हो जाये.
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने,
तेरे मेरे रिश्ते पर..
वरना इतनी बड़ी दुनिया मे,
तुझसे ही बात क्यों होती.
हमें ऑनलाइन देखकर वो सोचते है,
हम किसी और से बाते कर रहे है..
पर उन्हें क्या पता हम तो ख़ामोशी से,
सिर्फ उन्हें ही ऑनलाइन देखते है.
सबको प्यारी है,
ज़िन्दगी अपनी..
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी,
प्यारे हो !
लव इमोशनल कोट्स हिंदी में
एक बार मेरी ज़िन्दगी में,
कदम तो रखो..
पुरी ज़िन्दगी तेरे कदमोंमे,
न रख दु तो बोलना !
ये ना सोचो के सिर्फ नाम लिया करता है,
एक दीवाना तेरी चाहत में जिया करता है,
वो जानता है के तु उसके मुकदर में नहीं,
फिर भी हर रोज तुझे याद किया करता है.
जिक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा,
गिरते है आँसू बनता है नाम तेरा,
किसी और को क्यूँ देखे ये आँखे,
जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा.
क्यूँ इक पल भी तुम बिन रहा नहीं जाता,
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नहीं जाता,
क्यूँ इतना प्यार दिया है तुमने,
की तुम बिन मुझ से जिया नहीं जाता.
कभी लगा वह हमें सता रहे है,
कभी लगा के वह करीब आ रहे है,
कुछ लोग होते है आँसुओ की तरह,
पता ही नहीँ लगता,
साथ दे रहे है या छोड़ के जा रहे है.
बहुत मजबूर हो जाता है इंसान,
जब वो,
किसी का हो भी नहीं सकता,
और उसे खो भी नहीं सकता.
हम गुस्सा उन पर होते है,
जिन पर हमें यकीन होता है की,
वो हमें मना लेंगे,
और हम मनाते उसे है,
जिसे हम कभी भी खोना नहीं चाहते.
अगर जिंदगी में कभी दूसरी बार
प्यार हो जाये तो,
हमेशा ये सोचकर दूसरा प्यार चुनना की,
अगर पहला प्यार सच्चा होता,
तो दूसरा कभी होता ही नहीं.
ऐसे व्यक्ति से प्यार करो,
जो आपको तब भी हँसाये,
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो.
किसी से रोज़ मिलने से,
लव हो या ना हो मगर,
किसी से रोज़ बात करने से,
उसकी आदत जरूर हो जाती है.
इमोशनल कोट्स
तेरी आरजू में हमने बहारो को देखा,
तेरी जुस्तुजू में हमने सितारों को देखा,
नहीं मिला इस से बढ़कर इन निगाहों को कोई,
हमने जिसके लिए हजारों को देखा.
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
कितने भी काटे क्यों न हो राहों में,
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर.
किसी इंसान का पहला प्यार बनना कोई बडी बात नही,
बनना है तो किसी का आखरी प्यार बनो,
इसीलिए ये मत सोचो की,
तुमसे पहले वो किसी का प्यार था या थी,
कोशिश करो की तुम्हारे बाद उसे,
किसी के प्यार की आवश्यकता ही ना पडे.
क्यों मे करू दुआ की उसे
मेरी ज़िन्दगी लग जाए!
हो सकता है आज आखरी
दिन हो मेरी ज़िन्दगी का!
तुम जिंदगी मे आ तो गए हो,
मगर खयाल रखना,
हम जान दे देते है,
जाने नही देते.
आँसू दिल से निकलते हैं,
दिमाग से नहीं.
फक्र ये की तुम मेरे हो,
फ़िक्र ये की पता नहीं कब तक.
एक अजीब सी कैफियत है
उसके बगैर रह भी लेते हैं,
रहा भी नहीं जाता.
कुछ अजीब सा चल रहा हैं,
ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी ख़ामोशी हैं
खुद के ही अंदर.
हवा गुजर गई
पत्ते हिले भी नहीं,
वो मेरे शहर में आए और
हमें मिले भी नहीं.
सारी शिकायतों का हिसाब
जोड़कर रखा था मैंने,
उसने गले लगाकर सारा
हिसाब ही बिगाड़ दिया.
यह भी जरूर पढ़े : Romantic Quotes in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह दिल को छू लेने वाले Emotional Quotes in Hindi बेस्ट इमोशनल कोट्स हिंदी में पसंद आते हैं तो जरूर शेयर करें और हमें Twitter, Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.