Breakup Status in Hindi | 1100+ ब्रेअकप स्टेटस हिंदी में
अगर आप किसी से बे इन्तेहाँ प्यार करते हैं और उसने आप को धोखा दे दिया है तो यह ब्रेअकप स्टेटस Breakup Status in Hindi आपको तनहाई से बचाएंगे. ब्रेकअप स्टेटस की मदद से आप भी अपने दिल की बात को प्रेमी तक पहुँचा सकते है. जिसे हम अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है, वो हमारे भरोसे को तोड़कर, हमारे दिल हमारी भावनाओं से खेल कर, हमें धोखा देकर, हमें छोड़कर किसी और के पास चला जाता है तब वह वक्त बहुत ही दर्दभरा होता है. उस वक्त इंसान बहुत बुरी तरह दुःखी होता है. जल्दी से इस बात पर भरोसा नहीं होता है कि उसने हमारा दिल तोड़ दिया है, हमें धोखा दे दिया है.
New Breakup Status in Hindi ब्रेकअप के बाद दिल को छू जाने वाले स्टेटस
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.

छोड़ दिया सबको बिना
वजह परेशान करना,
जब कोई अपना
समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर
क्या करना.
जिस दिन चला गया मैं,
अपनी राह बदलकर.
वादा करता हूँ,
फिर कभी पलटकर भी
नहीं देखूंगा.

रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है.

बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के,
सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के.
आज फिर आइना हमसे पूछता है,
तेरी आँखों में नमी क्यों है?
जिसके प्यार में तुमने खुदको भुला दिया,
फिर उसी के प्यार में कमी क्यों है?

आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ.
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.

किसी की अच्छाई का इतना
फायदा मत उठाएँ की,
वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये.
याद रहे बुरा वही बनता है,
जो पहले अच्छा बनकर टूट चुका होता है!
मेरा अरमान था तेरे संग जीवन बिताने का,
शिकवा है तो बस तेरे खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे वापस आ जाने का.

सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं.
टूटे रिश्तों का दर्द और खामोशी को व्यक्त करने वाले स्टेटस
जो भी आता है,
एक नयी चोट देकर,
चला जाता है.
माना मजबूत हूं मैं,
लेकिन,
पत्थर तो नहीं !

तुम लाख दुआ करलो,
मुझसे दूर जाने की.
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है,
तुझे करीब लाने की.
उसका वादा भी अजीब था,
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ,
या यादों के साथ.

कदम यूं ही डगमगा गए रास्ते में,
वैसे सम्भलना हम भी जानते थे,
ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से,
जिसे हम अपना मानते थे.
बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.

बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
प्यार वो गुनाह है,
जो करते तो सभी है,
लेकिन तकलीफ बस,
वफ़ा करने वालों को ही मिलती है.

ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाए तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना.
आईने के सामने खड़े होकर खुद से,
माफ़ी मांग ली मैंने,
सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है,
औरों को खुश करने में !

अपना बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई.
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ.

जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो
बहुत मिलते है पर,
गलती होने पर समझाकर साथ
निभाने वाले बहुत कम मिलते है.

जब प्यार टूट जाए – दिल की भावनाओं को बयां करने वाले स्टेट्स
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है,
जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.

दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही
व्यापार करते हैं.!
क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल हो,
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं.

झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे.
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.
कहते है की बिना मेहनत किये,
कुछ पा नहीं सकते,
ना जाने गम पाने के लिए,
कौन सी मेहनत कर ली मैंने.
किसी की अनमोल चाहत को,
मजाक में मत लेना.
किसी से दिल लगा के,
तोड़ न देना.
जिस को तुम्हारे बिना जीने की
आदत न हो.
उसको अकेले जीने के लिए,
छोड़ न देना.
ताजमहल क्या चीज़ है,
इससे अच्छी इमारत बनाऊंगा,
मुमताज़ तो मर-कर दफ़न हुई थी,
तुझे तो मैं ज़िंदा दफनाऊंगा.
नसीब मेरा मुझसे क्यों खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यों ना हो शिकायत मेरी नजरों को रात से,
सपना पूरा होता नहीं और सवेरा हो जाता है.
बिछड़ने का तो वो पहले ही,
इरादा कर चुके थे..
उन्हें तो बस मेरी तरफ से,
कोई बहाना चाहिए था.
पूछा किसी ने की,
याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ.
जिसको आज मुझमें
हजारों गलतियां
नजर आती है,
कभी उसी ने कहाँ था,
तुम जैसे भी हो, मेरे हो.
टूटे रिश्ते की कसक को बयां करने वाले स्टेटस
मुस्कुराने की आदत भी,
कितनी महंगी पड़ी हमको,
उसने छोड़ दिया कहकर,
तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो.
मुस्कुराने का मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल,
फिर से रुला देता है.
जिस व्यक्ति को आपके रिश्तों की कदर नहीं हैं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
अकेले खड़ा रहना,
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान हैं.
कभी कभी लोग,
बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है.
मत खोल मेरी पुरानी किताब को ए दोस्त,
हर उस शख्स ने दिल दुखाया
जिसपे मुझे ऐतबार था.!
मुझे सिर्फ इतना बता दो.
इंतजार करू तुम्हारा या,
बदल जाऊ तुम्हारी तरह.
गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया.
कुछ अजीब है ये दुनिया.
यहाँ झुट से नहीं,
सच बोलने से रिश्ते
टुट जाते है.
बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है.
किस्मत और दिल की आपस में,
कभी नहीं बनती.
जो लोग दिल में होते है,
वह लोग किस्मत में नहीं होते.
मिलो कभी चाय पर
फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना
हम चुपकेसे सुनेंगे.
हमें नहीं आता
अपने दर्द का दिखावा करना.
बस अकेले रोते है,
और सो जाते है.
वक्त बीत गया तो लोग भुला देते है,
बेवजह अपनों को भी रुला देते है.
जो चिराग रात भर रौशनी देता है,
सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते है.
उम्मीद नहीं फिर भी जिये जा रहे है,
खाली है बोतल फिर भी पिए जा रहे है,
हिम्मत तो देखो हमारी,
Response नहीं आता फिर भी SMS किये जा रहे है.
दिल टूटने के बाद के इमोशंस को प्रकट करने वाले हिंदी स्टेटस
तड़पना भी ज़िन्दगी है और,
ग़मों को सहना भी ज़िन्दगी है,
यु तो रहती है हर वक्त होंटो पे मुस्कराहट,
पर शायद चुपके से रोना भी ज़िंदगी है.
गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में.
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है.
वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे जगह देते है आँखों के अंदर,
वह आकर निकल जाते है पानी बनकर.
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया.
वक्त बदल गया, तुम बदल गए.
मुस्कुराने की वजह बदल गयी,
पर रोने की वजह आज भी ,
“तुम ही हो”
वो मुझसे दूर रहकर खुश है,
तो रहने दो उसे,
मुझे चाहत से ज्यादा उसका मुस्कुराना पसंद है.
हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आये थे,
तेरी कसम तुम्हे अपना बनाने आये थे,
किस बात की सजा दी तूने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आये थे.
जिंदगी की राहो मे इश्क ना मिले,
इस बेदर्द जमाने से कुछ ना मिले,
हम गम क्यो करे की वो हमे ना मिले,
अरे गम तो वो करे जिन्हें हम ना मिले.
मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मिला नही,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही.
खयालों मे आता है जब उसका चेहरा,
तो लबो पर अक्सर फरयाद आती है,
हम भूल जाते है उसके सारे सितम
जब उसकी थोडी सी मोहब्बत याद आती है.
ब्रेकअप के बाद की बेबसी और निराशा व्यक्त करने वाले स्टेटस
मुझसे पूँछो की क्या होता है हर पल बिताना,
बडी तकलीफ होती है इस दिल को समझाना,
दोस्त जिंदगी तो ऐसी ही गुजर जायेगी,
पर बहुत मुश्किल होता है कुछ लोग को भूल पाना.
दिल मे तमन्नाओं को दबाना सिख लिया,
गम को आँखों मे छिपाना सिख लिया,
मेरे चेहरे से कही कोई बात जाहिर ना हो,
छुपा के दर्द को हमने मुस्कुराना सिख लिया.
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को इतना करीब की,
उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये.
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है,
ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ ही होता है.
हमे भी प्यार करने का खयाल आया,
जब भी ये खयाल आया खुद को अकेला पाया,
ढूंढते रहे इस दुनिया मे हमसफर,
किसी को धोखेबाज और किसी को बेवफा ही पाया.
आँसुओं तले मेरे सारे अरमान बह गए,
जिनसे उम्मीद लगाए बैठे थे वही बेवफा हो गए,
थी हमारी जिन चिरागों से उजाले की चाह,
वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए.
आज तेरी याद हम सीने से लगा के रोये,
तन्हाई मे तुझे पास बुला के हम रोये,
कही बार पुकारा इस दिल ने तुम्ह,
और हर बार तुम्हे ना पाकर हम रोये.
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी.
क्यों की उन्होंने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था !
दिल टूटने के बाद के दर्द और अहसासों पर आधारित स्टेटस
उसकी यादों को किसी कोने मे छुपा नहीं सकती,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकती,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाती,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकती.
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना,
उनके लिए अपनी नींदे बेकरार मत करना,
दो दिन तो आएंगे खुशी से मिलने,
तीसरे दिन कहेंगे इंतजार मत करना.
आपकी इस दिल्लगी से हम अपना दिल जला बैठे,
जिस पे भरोसा था उसी से धोखा खा बैठे,
प्यार तो सुना था की पागल कर देता है,
पर इस तरह हुआ की हम अपना होश खो बैठे.
मैंने कहा उनसे छोड दो या तोड दो मेरे दिलको,
मुस्कुरा कर सितम ढाया उन्होंने,
छोड तो दिया ही है तुमको,
दिल तुम्हारा खुद-ब-खुद टूट जाएगा !
अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और हमारी ज़िन्दगी भी !
प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए.
दिल को न जाने क्यों तोडा उसने,
बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने,
जब ऐसे ही जाना था उनको,
तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने.
मेरी रूह मे ना समाते तो भूल जाते तुझे,
तुम इतना पास ना आते तो भूल जाते तुझे,
ये कहते हुए मेरा तुम से कोई ताल्लुक़ नही,
आँखों मे आँसू ना आते तो भूल जाते तुझे.
मेरी मोहब्बत क्या रंग लायी है,
दूर दूर तक बस तन्हाई है,
हम जिए तो जिए कैसे,
वह क्या तेरी बेवफाई है !
ब्रेकअप के बाद की अकेलापन और उदासी पर हिंदी स्टेटस
भीड मे थी, ना रो सकी होगी,
मगर यकीन है सुबह तक ना सो सकी होगी,
वो शख्स जिसे समझने मे मुझे उम्र लगी,
बिछड के मुझसे किसी की ना हो सकी होगी.
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की,
लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया.
जानकर भी हमे आप जान ना पाए,
आज तक आप हमे पहचान ना पाए,
खुद ही कर ली बेवफाई हमने आपसे,
ताकी आप पर बेवफाई का कोई इल्जाम ना आए.
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो.
इस दर्द के सिवा मुझे कुछ और क्यों ना मिला,
बेवफाई के सिवा कोई और सिला क्यों नही दिया,
हमने सिर्फ मोहब्बत की थी ए बेवफा,
तुमने तो अपना सब कुछ किसी और को बना लिया.
खुदा सलामत रखना उनको,
जो हमसे नफरत करते है,
प्यार न सही नफरत ही सही,
नफरत के बहाने वो हमे याद तो करते है.
महफील मे हँसना मेरा मिजाज बन गया,
तन्हाई मे रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर ना होने दिया,
यही मेरे जीने का अंदाज बन गया.
उसको चाहा दिल-ओ-जान से पर इज़हार करना नही आया,
कट गयी सारी उम्र मगर हमे इश्क़ करना नही आया,
उसने हमसे कुछ माँगा भी तो माँग ली जुदाई,
इश्क़ मे उसके डूबे थे हम इस कदर की हमें इंकार करना नही आया.
आँखों मे आँसू आए ना होते,
जो पीछे मुडकर मुस्कुराए ना होते,
उनके जाने के बाद ये गम होता है,
काश वो जिंदगी मे कभी आए ना होते.
अकेलेपन से जूझने के लिए और दिल टूटने के बाद की निराशा पर स्टेटस
हर दिल में दर्द छुपा होता है,
बयाँ करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कोई अश्कों से बहा देता है और,
किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है.
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठकर लोग तोड दिया करते है,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है.
बडी शिद्दत से कोशिश कर रहा हुँ,
अब मै तुम्हे भूलने की,
कभी बहुत दिल से दुवा करता था,
तुम्हे अपना बनाने की.
कितना गहरा सच छुपा था उनकी बातों में,
जब वो कहते थे की तुम्हे तो हम अपना बना के ही छोड़ेंगे,
अपना भी बनाया और छोड़ भी दिया.
मौत मांगते है तो जिंदगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वह भी दवा हो जाती है,
तु ही बता ए दोस्त क्या करू,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है.
रास्ता इतना दुश्वार था,
बस मुझे मेरे प्यार पर विश्वास न था,
तू ही चल न सका मेरे साथ,
हमे तो जान देने से भी इंकार न था.
दिल से तेरी याद को जुदा तो नही किया,
रखा जो तुझे याद बुरा तो नही किया,
हम से लोग है नाराज किस लिए,
हम ने कभी जानकर किसी को खफा नही किया.
साँस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग है इस जमाने मे ए दोस्त,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नही आती.
कब साथ निभाते है लोग,
आसुओं की तरह बदल जाते है लोग,
वो जमाना और था लोग रोते थे गैरों के लिए,
आज तो अपनों को रुलाकर मुस्कुराते है लोग.
ब्रेकअप के बाद जीने की शक्ति और अकेलेपन से निकलने के लिए स्टेटस
हर सीने मे एक दिल होता है,
हर दिल मे किसी का दर्द होता है,
ये दर्द सभी का अजीब होता है,
क्योंकी ये दर्द देनेवाला दिल के सबसे करीब होता है.
दिल के दर्द को दिल तोडनेवाले क्या जाने,
प्यार की रस्मो को ये जमानेवाले क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ कबर के निचे,
ये उपर से फूल चढानेवाले क्या जाने.
बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
ना ही किसी को पाने की चाह.
हर पल दिल मे एक ही शोर है,
घना अंधेरा मेरे चारो और है,
तेरे दर्द देने की एक ही वजह रही होगी,
तेरा मेरे सिवा भी कोई और है.
कौन सा जख्म था जो ताजा ना था,
इतना गम मिलेगा अंदाजा ना था,
आपकी झील सी आँखों का क्या कसुर,
डूबनेवाले को ही गहराई का अंदाजा ना था.
रह ना पाओगे भुलाकर देख लो,
यकीन ना आए तो आजमाकर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी मेहफिल को कितना भी सजाकर देख लो.
मैंने जिन्दगी से कुछ नहीं माँगा तेरे सिवा,
और जिन्दगी ने मुझे सब कुछ दिया तेरे सिवा !
प्यार मे कोई तो दिल तोड देता है,
दोस्ती मे कोई तो भरोसा तोड देता है,
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड देता है.
किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया,
दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया,
हम तो पहले से ही तनहा थे,
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया.
अकेलेपन की गहराई और उसकी सच्चाई को व्यक्त करने वाले स्टेटस
मुझे कोई फर्क नही पडता,
तुम मुझसे प्यार करते हो या नफरत,
अगर प्यार करते हो तो मै तुम्हारे दिल मे हुँ,
और नफरत करते हो तो दिमाग मे हुँ.
ना कर तमन्ना तू किसीको पाने की,
बडी बेदर्द निगाहे है इस जमाने की,
खुद को बनाले काबिल इस कदर की,
रखे लोग तमन्ना सिर्फ तुझे पाने की.
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालत बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले.
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना,
की उसे आपकी एहमीयत का एहसास हो जाये,
लेकीन कभी इतना भी दूर मत होना,
की वो आपके बिना जीना सीख जाये.
जरुरी नही की इंसान प्यार की मुरत हो,
सुंदर और बेहद खुबसुरत हो,
अच्छा तो वही इंसान है जो तब आपके साथ हो,
जब आपको उसकी जरुरत हो.
जिंदगी हमारी युही सितम हो गई,
खुशी ना जाने कहा दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर मे,
जब हमारी बारी आयी तो स्याही खत्म हो गई.
मुझे छोडकर वो खुश है,
तो शिकायत कैसी,
अब मै उन्हें खुश भी न देखू,
तो मोहब्बत कैसी.
बिना दर्द के आँसू बहाये नही जाते,
बिना प्यार के रिश्ते निभाए नही जाते,
ज़िंदगी मे एक बात याद रखना,
किसी को रुलाकर अपने सपने सजाये नही जाते.
जिंदगी सुंदर है पर जीना नही आता,
हर चीज मे नशा है पर पीना नही आता,
सब मेरे बगैर जी सकते है,
बस मुझे ही किसी के बगैर जीना नही आता.
जिस के लिए सब कुछ लूटा दिया हमने,
वो कहते है उनको भुला दिया हमने,
गए थे हम उनके आँसू पोछने,
इलजाम दे दिया की उनको रुला दिया हमने.
ब्रेकअप के बाद नए जीवन की शुरुआत पर हिंदी स्टेटस
तुम बिन अकेले जीना नही आता,
दर्द जो तुम मुझे देना चाहते हो,
दर्द वो मुझे सहना नही आता,
तुम तो रह लो गे साथ किसी और के,
मगर मुझे किसी और के साथ रहना नही आता.
हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें,
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ.
मै इस काबील तो नही की कोई
मुझे अपना समझे,
मगर इतना यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे
खो देने के बाद.
नजर से दुर है दिल से दुर मत करना,
हम जैसे है वैसे ही कबूल करना,
हम मे लाख बुराइयाँ सही,
इन्ही बुराइयों के बहाने हमे याद जरूर करना.
मै वह नही के शादी हो और बदल गया,
मेरा वही मिजाज वही जौक होगा,
शादी से पहले भी मुझे शादी का शौक है,
शादी के बाद भी मुझे शादी का शौक होगा.
दिल तोडने वालो को सजा क्यो नही मिलती,
हर किसी को प्यार मे सफलता क्यो नही मिलती,
लोग कहते है इश्क तो एक बिमारी है,
तो फिर मेडीकल स्टोर मे इसकी दवा क्यो नही मिलती.
नही रहता कोई शख्स,
अधुरा किसी चीज के पीछे,
वक्त गुजर ही जाता है,
कुछ पा कर भी कुछ खो कर भी.
इंसान उस वक्त अकेला पड़ जाता है,
जब उसके अपने भी,
उसे गलत समझने लगे.
आप से दूर जाने का इरादा ना था,
सदा साथ रहने का वादा ना था,
आप याद नहीं करोगे ये जानते थे हम,
पर इतने जल्दी भूल जाओगे ये अंदाजा ना था.
Breakup Message in Hindi
खुद ही रोए और रो कर चुप हो गए.
यही सोचकर की,
काश कोई अपना होता तो रोने ना देता.
हर पल तेरा इंतज़ार रहता है,
तेरे लिए ये दिल बेकरार रहता है,
ना तू आया ना तू आएगा,
फिर भी क्यों दिल को तेरा इंतज़ार रहता है.
तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे
कि जब कोई नज़रअंदाज़ करता है,
तो कितना दुःख होता है.
सारी रात न सोये हम,
रातो को उठ के कितना रोये हम,
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा,
इतना प्यार करके भी क्यों न किसी के हुए हम.
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जाएगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता.
कुछ इस तरह से मेरी ज़िन्दगी को,
मैंने आसान कर लिया.
भूलकर तेरी बेवफाई,
अपनी तन्हाई से मैंने प्यार कर लिया.
तू क्या जाने, क्या है तन्हाई,
इस टूटे हुए दिल से पूछ,
क्या है जुदाई.
बेवफाई का इलज़ाम न देना जालिम,
इस वक्त से पूछ किस वक्त
तेरी याद न आयी.
जब कोई ख्वाब अधूरे रह जाते है,
तब दिल का दर्द आँसू बनके बाहर आते है,
जो कहते है के हम सिर्फ आपके के है,
पता नहीं ज़िन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते है.
जाते वक्त उसने
बड़े गुरुर से कहा था,
तुझ जैसे लाखो मिलेंगे,
मैंने मुस्कुरा के पूछा,
आखिर मुझ जैसे की ही तलाश क्यों.
खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्ते बनाये है.
सबसे ज्यादा वही रोया है,
जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है.
ब्रेकअप से मिली सीख को अपनाने और आगे बढ़ने के लिए स्टेटस
अपनी तक़दीर में तो कुछ
ऐसे ही सिलसिले लिखे है,
किसी ने वक्त गुजारने के लिए,
अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर
‘वक्त’ गुजार लिया.
एक ही अरमान था जिंदगी का,
बस तेरा प्यार पाने का,
मिल जाए अगर तेरा प्यार तो,
उस में जिंदगी बसाने का,
ढूँढती है आँखे मेरी आज भी,
दुनिया की भीड़ में तुझे,
नजरों को आज भी इन्तजार है तेरे,
लौट आने का.
अक्सर उन लोगों के
दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल,
रखने की कोशिश करते है.
कर लेना ऐतबार अजनबी का
लेकिन किसी से प्यार मत करना,
दे जाते है वो धोखे प्यार में,
कभी इजहार मत करना.
डुब जाना तन्हाइयो के अँधेरे मे पर,
किसी से आँखे चार मत करना.
रोने का गम वही जानता है,
जिसने किसी अपने
बेहद करीबी को खोया हो.
ज़िन्दगी में दो चीजे हमेशा,
टूटने के लिए ही होती है.
साँस और साथ,
साँस टूटने से तो इन्सान एक बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से,
इन्सान बार बार मरता है.
भूखा पेट, खाली जेब,
और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में,
बहुत कुछ सीखा जाता है.
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया,
और हालातों ने सब कुछ सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में,
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना सिखा दिया.
ब्रेकअप के बाद जीवन में नई शुरुआत और उम्मीद जगाने वाले स्टेटस
अहसास बहुत होगा जब छोड़ के जायेंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएंगे,
जब साथ ना दे कोई तो आवाज हमें देना,
आसमा पर भी होंगे तो लौट आएंगे.
गलती तेरी नहीं की तूने मुझे धोखा दिया,
गलती तो मेरी थी जो मैंने तुझे मौका दिया.
अगर वह खुश है देखकर आँसु मेरी आँखों में,
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे,
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,
लेकिन उस की तरफ नजर उठाना छोड़ देंगे.
छोड़ दिया है किस्मत की
लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते है तो,
किस्मत क्या चीज है.
जब टूटेगा तुम्हारा दिल तो ये फरियाद करोगे,
अगर हम ना रहे तो हमें याद बहुत करोगे,
आज कह दिया तुमने की वक्त नहीं है तुम्हारे पास,
वो दिन भी आएगा जब इस वक्त को याद करोगे.
अब मैं एक मुसाफिर हूँ,
जो कभी तुम्हारे साथ था,
लेकिन आज मैं उस रास्ते पर हूँ,
जो तुम्हारे बिना है.
कभी-कभी तो लगता है कि,
खुदा ने उससे मेरी मोहब्बत छीन ली,
फिर सोचता हूँ कि मोहब्बत क्या थी,
जो छीन ली जा सकती थी.
तेरे ना होने से बस
इतनी सी कमी रहती हैं,
मैं लाख मुस्कुराऊ
आँखों में नमी सी रहती हैं.
बहुत सादगी से हो रहे हैं गुम,
तुम्हारे वादे, तुम्हारे रास्ते और तुम!
बस एक मेरी मोहब्बत
ही ना समझ पाए तुम
बाकि मेरी हर गलती का
हिसाब बराबर रखते हो.
कोई नहीं देगा तेरा साथ यहां,
तुझे लड़ना भी खुद है,
और संभलना भी खुद ही हैं.
दिल और नसीब की कभी नहीं बनती,
क्योंकि जो दिल में होता है वो नसीब में नहीं.
इंतजार ही तो है कब से,
पता है तुम नहीं आओगे फिर से.
सारी दुनिया के हैं वह मेरे सिवा,
मैंने छोड़ दी दुनिया जिनके लिए.
यह भी पढ़े : Happy Status in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Breakup Status in Hindi ब्रेअकप स्टेट्स हिंदी में पसंद आते हैं तो जरूर शेयर करें और हमें Twitter, Facebook, Pinterest और Instagram पर फॉलो करें.