Breakup Quotes in Hindi | 1100+ ब्रेकअप कोट्स हिंदी में
अगर आपको प्यार में धोखा मिला है, आप दुखी हैं तो इन ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी की मदद से आप ब्रेकअप के बाद भी खुद को संभाल सकते हैं. जब आपको रिश्ते में धोखा मिलता है, बेवफाई मिलती है, जिसे हम अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है वो हमारे भरोसे को तोड़कर, हमारे दिल हमारी भावनाओं से खेल कर, हमें धोखा देकर, हमें छोड़कर किसी और के पास चला जाता है. आपका दिल टूटता है तो आपके सारे सपने, आपके सारे ख्वाब टूट कर बिखर जाते हैं. आप बुरी तरह निराश हो जाते है. आप अपने आप को दुनियां में बिल्कुल अकेले और तन्हा महसूस करते है तब यह ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी Breakup quotes in Hindi आपको तनहाई से बचाएंगे.
Breakup Quotes in Hindi
मिले तो हजारों लोग थे,
जिंदगी में,
पर वो सबसे अलग था,
जो किस्मत में नहीं था.
बड़े सुकून से वो रहती है,
आज कल मेरे बिना.
जैसे किसी उलझन से छुटकारा
मिल गया हो उसे.
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी एक किस्सा एक कहानी है,
मिटा देते इस दर्द को दिल से,
पर ये दर्द भी तो किसी की आखरी निशानी है !
एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,
तब तुझे एहसास होगा के,
दिल का दर्द क्या होता है !
दरिया की देहलीज़ पे बैठी सोच रही है ये आँखें.!
कितना वक़्त लगेगा आखिर
सारे ख्वाब बहने में.!
अपनी मोहोब्बत पर इस कदर यकीन है,
मुझे की जो मेरा हो गया वो,
फिर किसी और का हो नहीं सकता.
ठुकराकर उसने मुझे कहा की मुस्कुराओ,
मैंने मुस्कुरा दिया, आखिर सवाल उसकी ख़ुशी का था,
मैंने खोया वह जो मेरा नहीं था,
मगर उसने खोया वह जो उसी का था.
दिल गुमसुम, जुबान खामोश,
ये आँखे आज नम क्यों है,
जो कभी अपना हुआ ही नहीं,
उसे खोने का गम क्यों है.
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा की बदल गए हम.
मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे,
उस वक़्त बहुत याद आएगी,
जब तुम्हे हँसाने वाले कम,
और रुलाने वाले ज़्यादा मिलेंगे !
यदि कोई इंसान बेपनाह मोहब्बत कर सकता है,
तो नफरत भी कर सकता है क्योंकी,
जब एक खुबसूरत आईना टूटता है,
तो वह एक हथियार बन जाता है.
ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी
वो पत्थर कहा मिलता है,
बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर,
एक दूसरे को भूल जाते है.
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किए हुए है की,
इतनी ही नफरत थी तो वो इतना रोई क्यों.
तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी,
न जाने क्यों आज,
मेरे साये से भी वो कतराते है,
हम भी वही है दिल भी वही है,
न जाने क्यों आज लोग बदल गए है.
इस जमाने मे कोई किसी का नही होता,
जो प्यार करता है वो जिंदगी भर रोता है,
जिसे चाहा था मैने अपना खुदा बनाके,
वो आज कहता है मुझे,
खुदा कभी किसी एक का नही होता.
वो किसी के खातिर हमे,
भूल भी जाये तो कोई बात नहीं,
हम भी तो भूल गए थे,
सारा जहा उनके खातिर.
जख्म जब मेरे सिने के भर जाएंगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे,
ये मत पूछना किस किस ने धोका दिया,
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे.
मै अपनी तारीफ तो खुद ही करता हूँ,
क्योकि मेरी बुराई के लिए तो
पूरा जमाना तैयार बैठा है.
मत कर इतनी मोहब्बत ए दिल,
प्यार का दर्द सह ना पायेगा,
टूट जायेगा एक दिन अपनों के हाथ से,
किसने तोडा ये भी किसी से कह ना पायेगा.
किसी को तुम दिल से चाहो,
और वो तुम्हारी कदर न करे,
वह उसकी बदनसीबी है,
तुम्हारी नहीं.
सबने चाहा की उसे हम ना मिले,
हमने चाहा की उसे गम ना मिले,
अगर खुशी मिलती है उन्हे हमसे जुदा होके,
तो दुवा है की उन्हे हम ना मिले.
Heart Touching Breakup Quotes in Hindi
दिल की आवाज को इजहार कहते है,
झुकी निगाहों को इकरार कहते है,
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नही होता,
कुछ खोने को भी प्यार कहते है.
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वेहम है की मैने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऎसी नही जो तेरा नाम ना ले.
ये दर्द का तूफान गुजरता क्यो नही,
दिल टूट गया है तो बिखरता क्यो नही,
एक ही शख्स को चाहता है क्यो इतना,
जालिम कोई दूसरा इस दिल मे उतरता क्यो नही.
खुदा अपनी खुदाई हर लम्हा दिखाता है,
तुम प्यार करो इसलिए दिल बनाता है,
प्यार की गहराइयों मे कहा तक डूबे हो
ये देखने के लिए जुदा करके आजमाता है.
मुझे भुलाकर वो खुश है
तो शिकायत कैसी,
और मै उसे खुश भी ना देखू
तो मोहब्बत कैसी.
पहले उसने कहा की दुनिया प्यार से चलती है,
फिर कहा की दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकीन मैंने जब सब आज़माया तो पाया,
की दुनिया तो बस मतलब से चलती है.
बार बार जिंदगी को आजमाया है हमने,
हर पल हर लम्हा सिर्फ गम पाया है हमने,
दिल के टुकड़े उसी ने किये है हमारे,
दिल की गहराईयों मे जिनको बसाया है हमने.
जिंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता है,
यहाँ हर सवाल का झूठा जवाब मिलता है,
किसे समझे अपना किसे पराया,
यहाँ हर चेहरे पे एक नकाब मिलता है.
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है,
इस दिल का दर्द दिखाए किसे,
मरहम लगानेवाले ही जख्म दे जाते है.
Sad Breakup Quotes in Hindi
आज वो अपने होकर भी बेगाने लगे,
करीब होकर भी दूर लगने लगे,
एक आह पे गिरते थे जिन के हजारों आँसू,
आज वो मेरे जख्मो पे मुस्कराने लगे.
कौन किसे दिल मे जगह देता है,
पेड भी सूखे पत्ते गिरा देता है,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजों से,
दिल भर जाए तो हर कोई ठुकरा देता है.
जख्म ऎसा दिया की कोई दवा काम नही आयी,
आग ऎसी लगाई की पानी से भी बुझ ना पायी,
आज भी रोते है हम उनकी याद मे,
जो छोडकर चले गये और उन्हे हमारी याद तक ना आयी.
सुना है प्यार करनेवाले अजीब होते है,
खुशी के बदले गम नसीब होते है,
मेरे दोस्त मोहब्बत ना करना कभी,
क्योंकी प्यार करनेवाले बडे बदनसीब होते है.
मेरे दिल को ऎसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नही,
खुश हूँ मै हमेशा की मुझे उस से कोई गिला नही,
और कितने आँसू बहावु मै उसके लिये,
जिसको खुदा ने मेरे तकदीर मे लिखा ही नही.
तेरे बिना मै यह दुनिया छोड तो दू,
पर उसका दिल कैसे दुखा दू,
जो रोज दरवाजे पर खडी कहती है,
बेटा घर जल्दी आ जाना.
जब से आप गये हो मेरी दुनिया उजड गयी,
तुम्हारे बिना ऎसा लगा दिल से धडकन बिछड गयी,
आपका क्या है आपको तो कोई और मिल जायेंगे,
मगर हम तो आपके इश्क मे जीते जी मर जायेंगे.
शीशा और रिश्ता दोनो ही बडे नाजुक होते है,
दोनो में सिर्फ एक ही फर्क है,
शीशा गलती से टूट जाता है,
और रिश्ता गलतफहमी से टूट जाता है.
Breakup Quotes in Hindi for Girlfriend
हर धडकन मे एक राज होता है,
बात को बताने का भी एक अंदाज होता है,
जब तक ना लगे ठोकर बेवफाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज होता है.
किसी की याद मेरे आस पास रहती है,
बहुत दिनों से तबियत उदास रहती है,
बिछड गया है मगर दिल ये मानता ही नही,
ना जाने क्यों तेरे मिलने की आस अब भी रहती है.
दिल से दूर जिसे हम कर ना सके,
पास भी कभी उन्हे हम पा ना सके,
मिटा दिया प्यार जिसने हमारा दिल से,
हम उनका नाम लिखकर भी मिटा ना सके.
ना दर्द ने किसी को सताया होता,
ना आँखों ने किसी को रुलाया होता,
खुशी ही खुशी होती हर किसी के पास,
अगर बनानेवाले ने दिल ही ना बनाया होता.
कदर करनी है तो जीते जी करो,
अरथी उठाते वक्त तो नफरत करनेवाले भी रो पडते है.
परायों से दोस्ती की उम्मीद नही होती,
मर जाने के बाद कोई ख्वाहीश नही होती,
कही एक प्यारा सा दिल टूटा होगा इस दुनिया मे,
वरना निगाहोंसे से आँसुओं की बरसात नही होती.
हमे तो प्यार मे सिर्फ गम नसीब होते है,
जिसे अपना बनाना चाहा,
वो गैरों के करीब होते है,
प्यार मे मिली हो वफा जिसे ऐ यारो,
वो लोग भी कितने खुश नसीब होते है.
जो नही आता उसका इंतजार क्यों होता है,
किसी के लिये अपना ये हाल क्यों होता है,
वैसे तो इस दुनिया मे काफी चीजे प्यारी है,
जो नही मिलता उसी से प्यार क्यों होता है.
दिल तोडके जाने वाले सुन‚
मुझे तुझसे मोहब्बत आज भी है,
तुझे मेरी जरूरत नही तो क्या‚
मुझे तेरी जरूरत आज भी है.
Love Breakup Quotes in Hindi
ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है,
टूट जाती है उम्मीदे जब कोई अपना समझ नही पाता है,
सच कहते है दुनिया वाले इंसान सबसे जीत कर
अंत मे अपनों से हार जाता है.
जीते थे कभी हम भी शान से,
महक उठी थी फिजा किसीके नाम से,
पर गुजरे है हम कुछ ऎसे मुकाम से,
के नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से.
जुबान खामोश और आँखों मे नमी होगी,
यही बस मेरी एक दास्तान ए जिंदगी होगी,
वैसे तो हर जख्म भर जायेगी,
कैसे भरेगी वह जगह जहाँ तेरी कमी होगी.
यकीन बनके लोग जिंदगी मे आते है,
ख्वाब बनके आँखों मे समा जाते है,
पहले तो ये यकीन दिलाते है की वो हमारे है,
फिर न जाने क्यों तनहा छोड जाते है.
प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है,
बहुत कम हाँथो मे ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
कसम खुदा की बहुत तकलीफ होती है.
धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगीसे मै नाराज था,
सोचा की दिल से तुझे निकाल दू,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था.
दिल तो कहता है की,
छोड जाऊ ये दुनिया हमेशा के लिये,
फिर खयाल आता है,
की वो नफरत किससे करेंगे,
मेरे जाने के बाद.
प्यार किसी से जो करोगे रुसवाई ही मिलेगी,
वफा कर लो चाहे जितनी बेवफाई ही मिलेगी,
जितना भी किसी को अपना बना लो,
जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी.
काश वो नगमे हमे सुनाये ना होते,
आज उनको सुन के आँसू आये ना होते,
अगर इस तरह हमे भूल ही जाना था,
तो इतनी गहराई से दिल मे समाये ना होते.
Hindi Breakup Quotes
मिलना इत्तेफाक था बिछडना नसीब था,
वो इतना दूर हो गया जितना वो मेरे करीब था,
हम उनको देखने के लिए तरस गए,
जिसकी हथेली पे हमारा नसीब था.
हमने कभी किसी को आज़माया नहीं,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नहीं,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद ऐसा खुदा ने हमें बनाया नहीं.
एक अजीब दास्तान है मेरे अफसाने की,
मैने पल पल कोशिश की उसके पास जाने की,
किस्मत थी मेरी या साजिश थी ज़माने की,
दूर हुए इतना जितनी उम्मीद थी करीब आने की.
इतना रुलाया किसी ने मुस्कुराना भूल गये,
दिल तोडके दिल लगाना भूल गये,
दुनिया ने इतने फरेब दिये रिश्तों के नाम पर,
अब किसी को अपना बनाना भूल गये.
हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया,
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया.
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नही,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नही,
झूठ कहू तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहू तो तेरे सिवा कुछ खास नही.
मिल जाए कोई नया तो हमें ना भुला देना,
कोई रुलाए तुम्हे तो हमें याद कर लेना,
दोस्त रहेंगे उमर भर तुम्हारे,
तुम्हारी खुशी ना सही गम ही बांट देना.
कब तक रहोगे आखिर यूँ दूर दूर हम से,
मिलना पडेगा आखिर एक दिन जरूर हमसे,
दामन बिछानेवाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे,
हम छोड़ देंगे तुमसे यूँ बात-चित करना,
तुम पुँछते फिरोगे अपना कसूर हमसे.
Breakup Quotes in Hindi for Boyfriend
बेवफा है दुनिया किसी का ऐतबार ना करो,
हर पल देती है धोका किसी से प्यार ना करो,
मिट जाओ बेशक तनहा जी कर,
पर किसी के साथ का इंतजार ना करो.
क्यों इतने करीब आ जाता है कोई,
क्यों मोहब्बत का एहसास दिलाता है कोई,
जब आदत सी हो जाती है दिल को किसी की,
तो क्यों हमे तनहा छोड़ कर चला जाता है कोई.
वो शायद इसीलिए रहते है दूर हमसे,
क्योकि उनको अपने हुस्न पर गुरुर होगा,
मगर याद रखना ये दिल तोडने वाले,
की तुमको इसका एहसास जरूर होगा.
मोहब्बत करो तो इतनी शिद्दत से.
की वो छोड़ भी जाये, किसी और का ना हो पाए.
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना साँस लिए जीना सिखा देना.
वफा जिनसे की बेवफा हो गए,
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए,
जो कहते थे हम तो सदा है तुम्हारे,
जमाने मे सब से जिन्हे हम थे प्यारे,
वो ही आज हमसे जुदा हो गए.
कैसे भुलाया जाता है दिल से किसी को,
काश ये अदा आप हमे भी सिखा देते,
अगर युही छोड कर जाना था तो कह तो देते,
हम आपकी राहों मे पलके बिछा देते.
ए दिल भूलता नही है मोहब्बते उसकी,
पडी हुई थी मुझे कितनी आदते उसकी,
ये मेरा सारा सफर उसकी ख्वाबों मे कटा,
मुझे तो राह दिखाती थी चाहते उसकी.
बडे अजीब है यह जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड पर कुछ लोग प्यारे बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे,
बिछडने का गम ज़रूर दे जाते है.
Breakup Caption in Hindi
करोगे याद एक दिन प्यार के जमाने को,
चले जायेंगे जब हम कभी ना वापिस आने को,
करेगा महफिल मे जब जिक्र हमारा कोई,
तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को.
दिल के सभी हालात मुझे कहने दो,
बहते है अश्क़ तो इन्हे बहने दो
बेवफाई शामिल न करो दोस्ती की राहो मे,
कम से कम दोस्ती को तो दोस्ती रहने दो.
हकीकत ना पूंछ मेरे फ़साने की,
तेरे जाते ही बदल गयी नज़र ज़माने की,
लोग पूछते है मैं खुश क्यों नहीं,
क्या कहूँ आदत थी तेरे संग मुस्कुराने की.
हसीन चेहरे पर कभी ऐतबार ना करना,
तोड देते है दिल कभी प्यार ना करना,
है गुजारीश दोस्तों से मेरी, मर जाओगे वह ना आएंगे,
इंतजार मे उनके अपना किमती वक्त बर्बाद ना करना.
पलकों की नमी में छुपा कर सपनो को,
हमने उन्हें जाने की इजाज़त दे दी,
हम टूट कर बिखर गए टुकड़ों में,
और उन्हें मुस्कुराने की इजाज़त दे दी.
सुकून अपने दिल का मैने खो दिया,
खुद को तनहाई के समुंदर मे डुबो दिया,
जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया.
किसी को युही रुलाया नही करते,
झुठे ख्वाब किसी को दिखाया नही करते,
अगर कोई आपकी जिंदगी मे ख़ास नही है,
तो उसे रह रह कर ये एहसास दिलाया नही करते.
जिसने हक दिया था मुझे मुस्कुराने का,
उसे शौक हे मुझे अब रुलाने का,
जो लेहरो से छिन कर लाया था किनारो तक,
इन्तज़ार है उसे अब मेरे डुब जाने का.
लोग कहते है जब कोई अपना,
दूर चला जाए तो तकलीफ होती है,
परंतु असली तकलीफ वो होती है,
जब कोई अपना पास होकर भी दूरिया बना ले.
Breakup Message in Hindi
फरेब था उनकी हँसी मे आशिक़ समज बैठे,
मौत को हम अपनी जिंदगी समज बैठे,
ये वक़्त का मजाक था या हमारी बदनसीबी,
उनकी दो बातों को हम मोहब्बत समज बैठे.
चाहत पर अब ऐतबार ना रहा,
खुशी क्या है यह एहसास ना रहा,
देखा है इन आँखों ने टूटे सपनों को,
इसलिए अब किसी का इंतजार ना रहा.
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योकि इंसान थे हम,
आज जिन्हे हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है,
कभी उसी शख्स की जान थे हम.
लोग कहते है किसी के चले जाने से,
जिंदगी अधूरी नही होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से भी तो,
उस एक की कमी पूरी नही होती.
जिस दिल मे बसा था प्यार तेरा,
वह दिल तो कब का तोड दिया,
बदनाम ना तुझे होने देंगे,
तेरा नाम भी लेना छोड़ दिया.
खुशी की राह मे गम मिले तो क्या करे,
वफा की राह मे बेवफाई मिले तो क्या करे,
कैसे बचाए जिंदगी को दगाबाजों से,
कोई दिल लगाके दे जाए दगा तो करे.
बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी.
मोहब्बत की दास्तान सुनाने आए है,
तबाह करने के बाद वो प्यार जताने आए है,
आँसू पोंछ लिए थे हमने कब के,
मगर वो फिर से आज हमे रुलाने आए है.
जब कुछ सपने अधुरे रह जाते है,
तब दिल के दर्द आँसु बन के बह जाते है,
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है,
पता नही वही क्यों अलविदा कह के चले जाते है.
Breakup Quotes for Girls in Hindi
वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो शरारत भी तेरी थी,
अगर कुछ बेवफाई थी, तो वो बेवफाई भी तेरी थी,
हम छोड गए तेरा शहर, तो वो हिदायत भी तेरी थी,
आखिर हम करते तो किससे करते तुम्हारी शिकायत,
वो शहर भी तुम्हारा था और अदालत भी तुम्हारी थी.
तेरी बेवफाई पे भी मुस्कुराते हैं हम,
मुस्कुरा के अपना गम छुपाते हैं हम,
जब कभी अकेले में बात करने का मन करता है तुझसे,
तो तन्हाइयों में बैठकर तेरी यादों को पास बुलाते हैं हम.
क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जाएगी,
दिल में प्यार भर के मुह मोड़ जाएगी,
ऐ बेवफा, तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना
कभी चैन की साँस ना ले पायेगी.
ज़ख्म मेरा है दर्द मुझको होता है,
इस ज़माने मे कौन किसका होता है,
उन्हे नींद नही आती जो प्यार करता है,
पर जो दिल को तोड़ता है वह चैन से सोता है.
बात बात पे लोग रूठ जाते है,
हाथ युहीं अनजाने में छुट जाते है,
कहते है बड़ा नाज़ुक है प्यार का रिश्ता,
इसमें हँसते हँसते भी दिल टूट जाते है.
गैरों पर मरने की उनकी फितरत हो गयी,
हमारी मोहब्बत उनकी शिकायत हो गयी,
सारी दुनिया को चाहते है वो अपनाना,
बस एक मेरे ही नाम से उन्हे नफरत हो गयी.
परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है,
अपना कहकर पराया कर जाते है,
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं,
“मुझे मत छोड़ना” कहकर खुद छोड़ जाते है.
लोग तो अपना बना कर छोड देते हैं,
कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड लेते हैं,
हम एक फूल तक ना तोड सके कभी,
कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड देते हैं.
ब्रेकअप कोट्स फॉर बॉयज
तन्हाई अक्सर पूछती हे हमसे,
क्या आज भी इंतजार हे उसके लौट आने का,
ये दिल मुकुर के कहता हे,
मुझे अब तक यकीन नहीं उसके चले जाने का.
धीरे धीरे अब तेरे प्यार का दर्द कम हुआ,
न तेरे आने की ख़ुशी हुई और न जाने का गम हुआ,
जब लोग मुझसे पूछते हैं हमारी दोस्ती की दास्तान,
मैं कह देता हूँ की वो एक फ़साना था जो अब ख़त्म हुआ.
तन्हाइयो में रोने का मजा कुछ और है,
दिलों के टुटने की वजह कुछ और है,
ना आँसु ना मौत ना ज़िंदगी,
प्यार करने वालों की सजा ही कुछ और है.
कुछ नही बदला उसके जाने के बाद
इस जिंदगी में ऐ दोस्तों,
बस कल जिस जगह दिल हुआ करता था,
आज वहा दर्द होता है !
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना की,
तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर की,
तेरे बाद कोई बेवफा न लगे.
तो क्या हुआ मोहब्बत पूरी ना हुई,
मोहब्बत हो गई है तुमसे बस इतना ही काफी है.
Breakup तो GF/BF का होता है पगली,
और तू तो मेरी Life है,
तुझसे कैसे Breakup होगा.
कभी किसी को उतनी ही तकलीफ देना,
जितनी बाद में खुद बर्दाश्त कर सको.
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है और थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो,
परछाई भी साथ छोड़ जाती है.
दूरियाँ जब बढ़ी,
तो गलतफहमियां भी बढ़ी,
फिर तो उसने वो भी सुना,
जो हमने कहा भी नहीं.
लव ब्रेकअप कोट्स हिंदी
यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए,
किसी को छोड़ देते है तो,
इस बात पर हैरान मत हो,
अगर वह व्यक्ति आपको
किसी और के लिए छोड़ दे!
अफ़सोस तो है तेरे बदल
जाने का मगर !
तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना
सीखा दिया !
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं होता.
इसलिए
आदमी दिल से जब भी जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है.
जब लगा था “तीर”
तब इतना दर्द ना हुआ, “ग़ालिब”
जख्म का एहसास तब हुआ जब,
“कमान” देखी,
“अपनों” के हाथों में !
तैरना तो आता था हमें लेकिन,
जब उसने हाथ ही नहीं पकड़ा,
तो डूब जाना अच्छा लगा.
शक से भी अक्सर ख़त्म
हो जाते है कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों
का नहीं होता.
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझपर जरा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये,
अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई और होता!
खुश है वो हमें याद ना करके,
हंस रहे है वो हमसे बात ना करके,
ये हँसी उनके होठों से कभी ना जाये,
खुदा करे वो हमारी मौत पे भी मुस्कुराये.
ब्रेकअप कोट्स फॉर गर्ल्स हिंदी
वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
जो आज हमे देख कर उदास होते है,
वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे!
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया, फिर पागल कहा,
फिर पागल समज कर छोड़ दिया.
बहुत जिये उनके लिये,
जिनको हम पसंद करते थे,
अब जीना है उनके लिए,
जो हमे पसंद करते है.
मुझे रुला कर दिल तो उसका भी रोया होगा,
चेहरा आँसुओ से उसने भी धोया होगा,
अगर ना किया कुछ हांसिल हमने प्यार में,
कुछ ना कुछ उसने भी जरूर खोया होगा.
मजबूर नही करेंगे तुझे,
वादे निभाने के लिए,
बस एक बार आ जा,
अपनी यादे वापस ले जाने के लिए.
तुम्हारी जुदाई मुझे
इतना तड़पा रही है,
जैसे जिस्म से रूह छूट रही हो.
अब भी उसके
ख्यालों में खोये हुए हैं,
पर कम से कम उसकी
यादों से मुक्त हो गए हैं.
समझ जाता हूँ सब
बस अपने दिल को
नहीं समझा पाता.
मुझे सिर्फ इतना बता दो,
इंतजार करुं या बदल जाऊं
तुम्हारी तरह.
जिस दौर से हम गुजरे हैं,
तुम गुजरते तो गुजर जाते.
तकलीफ खुद ही कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गयी.
यह भी पढ़े : Breakup Status in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Breakup Quotes in Hindi ब्रेअकप कोट्स हिंदी में पसंद आते हैं तो जरूर शेयर करें और हमें Twitter, Facebook, Pinterest और Instagram पर फॉलो करें.