Alone Quotes in Hindi | 1100+ अलोन कोट्स हिंदी में
हम सभी के जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं और अकेलापन महसूस कर रहे होते हैं. दुःख हमें चाहे किसी के बिछड़ने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो. अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो Alone Quotes in Hindi की मदद से आप भी अपने दिल का दर्द लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है.
Best Alone Quotes in Hindi सर्वश्रेष्ठ अकेलापन पर कोट्स हिंदी में
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें !
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.

दर्द दिलो के कम हो जाते,
में और तुम अगर हम हो जाते.
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है,
पर अपना कोई नहीं.

आज फिर तेरी याद आयी,
जब बिन मौसम बारिश आयी.
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.

वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.
मैं कागज की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता.

अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते,
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं.
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं.

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.
हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.

रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शोर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.

खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने.
अकेलेपन की गहरी भावनाओं को व्यक्त करने वाले कोट्स हिंदी में
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे.

ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे ;
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे ;
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया;
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे.
ए दिल अब तो होश मैं आ.
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं.
और तू है की खामख्वा
किसी का बनने पे तुला है.

दिल का बुरा नहीं हूँ,
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ.
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.

जब भी टूटो, अकेले में टूटना
कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है.
अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो.

अकेले रहने का आदी हूँ
न फेक हूँ, न फसादी हूँ.
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में
सबसे छुप कर रोते हैं.

हमे तुमसे प्यार
कितना ये हम नहीं जाणते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें.
ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने
के लोग, आप से तुम तक
तुम से जान तक, फिर जान से
अनजान तक हो जाते है.
किसको अर्ज़ी दू?
मुझे खुद से छुट्टी चाहिए.
जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.
बारिश के बाद तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.
अकेलेपन का अहसास: दिल को छूने वाले विचार
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए.
नहीं बदल सकते हम
खुदको औरों के हिसाब से,
एक लिबास मुझे भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.
कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुम से मोहब्बत भी करे.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया..फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं.
भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे
आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे
करोगे याद जो एक पल भी हमे तो
बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे.
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है.
बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.
मेरी आंखों में जो नमी है,
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.
दिल हमेशा वो लोग तोड़ते हैं
जो हमारे दिल में रहते हैं.
मन के गहरे दर्द को शब्दों में बयां करने वाले कोट्स
दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से !
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से.
अफ़सोस तो हैं तेरे बदल जाने का
मगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया.
असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है !
मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.
खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.
सामने है जो उसे लोग बुरा कहते है.
जिस को देखा ही नहीं उसको खुदा कहते हैं.
आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ.
लोग मोहब्बत को खुदा कहते है
अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते
फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है.
अकेलेपन से सीखी है
मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है.
खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं.
अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने.
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं.
अकेलेपन पर दिल छूने वाले विचार हिंदी में
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं.
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
ना नफरत की वजह मिल रही है
ना मोहब्बत का सिला.
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
रिस्ते तोड़ देने से मोहब्बत
खत्म नही होती कहना उससे.
लोग याद तो उन्हें भी करते है,
जो दुनिया छोड़ जाते है !
बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.
बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.
हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो !
हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था.
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
अनुभव कहता है
खामोशियाँ ही बेहतर है.
शब्दो से लोग रूठते बहुत है.
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये.
उसका वादा भी अजीब था,
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ या यादों के साथ.
माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे !
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं.
आदत थी मेरी सबसे हंसकर बोलना,
मेरा शौक ही मुझे बदनाम कर गया.
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
अकेले होने के दर्द को व्यक्त करने वाले कोट्स
सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं.
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है.
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है..
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है.
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ.
ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते !
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है.
कौन समझ पाया आज तक हमें !
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं.
किसी का हाथ तभी पकड़ना,
जब आप उसका साथ अच्छे से
निभा सकते हो.
जो भी आता है,
एक नयी चोट देकर,
चला जाता है.
माना मजबूत हूं मैं,
लेकिन, पत्थर तो नहीं !
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ
सफर, जिन्दगी के हर
सफर में हमसफ़र नहीं होते.
सूखे पत्ते की तरह थे हम !
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए.
छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप.
अकेलेपन के जज्बातों पर सटीक कोट्स
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग
जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते.
एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए !
तू आज भी बेखबर है कल की तरह.
बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है.
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल !
काश ! हमसे पूछने से पहले उन्होंने
अपने दिल में झाँक लिया होता.
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी !
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
क़ाश तुम मेरे होते !
क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में !
लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी बाक़ी है.
सुना है मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले !
हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गया.
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है.
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.
उदासी और अकेलेपन पर गहरे कोट्स
लोग कहते है समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं !
मैं बरसो से खामोश हूँ और बरसो से बेखबर.
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी.
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही.
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है,
जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है.
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.
दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा !
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं.
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.
क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो
क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं.
अकेलेपन में गहराई से महसूस किए गए अलोन कोट्स हिंदी में
दर्द कम नहीं हुआ है मेरा !
बस सहने की आदत हो गयी है.
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.
अगर कसमें सच होती
तो सबसे पहले खुदा मरता.
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है.
नफरत सी हो गई है,
इस जिंदगी से..
अब बस आखिरी दिन का इंतजार है.
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
मेरे लफ़्ज़ों से न कर
मेरे क़िरदार का फ़ैसला
तेरा वज़ूद मिट जायेगा
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.
नाज़ुक लगते थे जो लोग !
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले.
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये.
खेल सारे खेलना,
मगर किसी के भावनाओं के साथ,
मत खेलना.
कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं
और तू भी ना मिले.
सब मिल ही जाए,
तो तमन्ना किसकी करेंगे,
प्यास बनी रहे जरुरी हैं.
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ.
वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.
तन्हाई पर गहरे और सच्चे कोट्स Alone Caption in Hindi
तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही,
गिला तो इस बात का है की
तू किसी और के करीब है.
झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे.
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.
मेरी कोशिश हमेशा से नाकाम रही !
पहले तुम्हें पाने की अब तुम्हें भुलाने की.
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना
जैसे सदियो से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम.
अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया.
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले,
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते.
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे.
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था.
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ
मिले ..या.. ना मिले
मगर तुझे याद करने से
दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.
बचपन में अंधेरे से
डर लगता था.
आज उसी अंधेरे में
शुकुन मिलता है.
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से.
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया,
एक भरोसा तो तुझ पर था.
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले.
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है.
अकेलेपन में जीने के दर्द को बयां करते कोट्स
इस तरह से लोग रूठ
गये मुझसे,
जैसे मुझसा बुरा दुनिया
में कोई और नहीं.
इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए.
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे
अपनों को पाया हमने.
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए.
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है.
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है.
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से.
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
वो मेरी मोहब्बत है,
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.
भरम है तो भरम ही रहने दो
जानता हूं मोहब्बत नहीं है..
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को.
जैसे लोग दफना के चले गए हो.
तन्हाई के जज्बातों पर विचार करने वाले कोट्स
छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ.
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे.
जो लोग दिल के सच्चे होते हैं,
वो हमेशा अकेले होते हैं.
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है.
अक्सर उन लोगों के
दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल,
रखने की कोशिश करते है.
दुखों का बोझ अब अकेले नहीं संभालता है..
कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेते.
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई.
हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.
बहुत अजीब लगता है,
सबके होते हुए भी किसी का
साथ ना होना.
जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं.
मैंने आज़ाद कर दिया !
हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए
मेरे साथ था.
जिंदगी ने भी हमारे साथ,
कई खेल खेले हैं.
सुख में तो पूरी महफिल थी,
पर दुःख में अकेले हैं.
ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं.
खफा नहीं किसी से बस्
अब अंदाज़ बदल लिया है.
कुछ लोग जो अब तुक खास थे,
उन्हें आम कर दिया है.
अकेलेपन में बसी खामोशी के बारे में कोट्स
काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है.
बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
ना ही किसी को पाने की चाह.
बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन,
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है.
हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग
असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है.
अकेली रात बोलती बहुत है
लेकिन सुन वही सकता है
जो खुद भी अकेला हो.
कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी,
दूसरों को खुश रखते हैं.
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाए,
तो फिर वो जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता.
किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी.
अकेले रहने में कोई बुराई नहीं है,
वास्तव में यह अवसर है कि
आप खुद के साथ एक संवाद शुरू करें.
कभी कभी अकेलापन
हमें हमारी ज़रूरतों से भी
ज्यादा समझने को
मजबूर कर देता है.
अकेलापन वो शांति है जो
खुद को खोजने का मौका देता है.
हर हँसी के पीछे कभी-कभी
एक अदृश्य दर्द भी छुपा होता है,
जिसकी कहानी केवल आंखों में होती है.
तमाशा जिंदगी का हुआ,
कलाकार सब अपने निकले.
यह भी जरूर पढ़े : Alone Status in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Alone Quotes in Hindi अलोन कोट्स हिंदी में संग्रह पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे और हमें Twitter, Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.